राजकुमार राव बने चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आइकन, लोगों से वोट देने की अपील करेंगे अभिनेता
भारत निर्वाचन आयोग ने आज (25 अक्टूबर) एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, चुनाव आयोग ने बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव को राष्ट्रीय आइकन नियुक्त करने का ऐलान किया है। ANI के मुताबिक, 26 अक्टूबर को चुनाव आयोग राजकुमार को अपना राष्ट्रीय प्रतीक नियुक्त करने वाला है। अब अभिनेता लोगों से वोट देने की अपली करते नजर आएंगे। इससे पहले अगस्त 2023 में चुनाव आयोग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना राष्ट्रीय आइकन बनाया था।
यहां देखिए ट्वीट
अगले महीने होंगे विधानसभा चुनाव
भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव आयोग चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लें। यही वजह है कि उन्होंने इसके लिए पहले सचिन और फिर राजकुमार जैसी हस्तियों को चुना है। बता दें, देश के पांच राज्यों तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में अगले महीने (नवंबर) विधानसभा चुनाव हैं। इस बीच राजकुमार को राष्ट्रीय आइकन की जिम्मेदारी सौंपना काफी अहम माना जा रहा है।
ये हैं राजकुमार की आगामी फिल्में
पिछली बार राजकुमार को भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'भीड़' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। आने वाले दिनों में राजकुमार एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाएंगे। वह 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्ववी कपूर के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसके अलावा वह 'स्त्री 2' का भी हिस्सा हैं।