प्रभास ने बदली अपने नाम की स्पेलिंग, 'राजा साब' के पोस्टर में दिखा असली नाम
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास ने 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' की अपार सफलता के बाद अपनी आगामी हॉरर फिल्म 'राजा साब' का ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान जाने-माने निर्देशक मारुथि ने संभाली है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है।
'राजा साब' से सामने आए पहले पोस्टर में न सिर्फ प्रभास का दमदार लुक देखने को मिला है, बल्कि अभिनेता के नाम में बदलाव का भी संकेत मिला है।
प्रभास
अंक ज्योतिष कारणों से बदली प्रभास की स्पेलिंग
'राजा साब' के पोस्टर में प्रभास का नाम 'Prabhas' की जगह 'Prabhass' लिखा हुआ है। अभिनेता के नाम की स्पेलिंग में एक ओर 'S' जुड़ा दिख रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास ने अंक ज्योतिष का रुख कर अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बता दें, 'राजा साब' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो एक साथ हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है।