
प्रभास ने किया अपनी अगली हॉरर फिल्म 'राजा साब' का ऐलान, देखिए पहली झलक
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों फिल्म 'सालार' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में यह खूब नोट छाप चुकी है।
'बाहुबली 2' के बाद एक बार फिर प्रभास ने पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है।
इसी बीच अब उनकी नई फिल्म की घोषणा हो गई है, जिसका नाम है 'राज साब'।
फिल्म से प्रभास की पहली झलक भी सामने आ चुकी है।
ऐलान
प्रभास ने किया ये पोस्ट
प्रभास ने मकर सक्रांति के मौके पर फिल्म का ऐलान कर अपनी पहली झलक प्रशंसकों के साथ साझा कर लिखा, इस त्योहारी सीजन में ये लीजिए 'राजा साब' की पहली झलक। आप सभी को शुभकामनाएं। जाने-माने निर्देशक मारुथि फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थमन एस इस फिल्म का संगीत देने वाले हैं।
पोस्टर पर उनके प्रशंसक खूब प्यार लुटा रहे हैं।
रिलीज
एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
प्रभास की इस फिल्म के लुक से ही फुल साउथ वाला फील आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि वो किसी जमीन से जुड़ी कहानी का रुख कर रहे हैं, जिसके लिए दक्षिण भारतीय सिनेमा जाना जाता है।
बैग्राउंड में गली और खूब आतिशबाजी दिख रही है और वो आगे बढ़ते हुए आ रहे हैं और इस दौरान अपनी लुंगी को बांधने की कोशिश कर रहे हैं।
'राजा साब' एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है।
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्देशक?
वैराइटी से मारुथि ने कहा, "द राजा साब आज तक की मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है। एक फिल्म निर्माता के रूप में प्रभास के साथ सहयोग करना मेरे लिए सम्मान और रोमांचक है।"
उन्होंने कहा, "हम अपने दर्शकों को एक भव्य हॉरर अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं। प्रभास का साथ मिलना इसे और खास बनाता है, क्योंकि हमारी डरावनी कहानी के साथ पर्दे पर उनकी दमदार उपस्थिति यकीनन दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देगी।"
आगामी फिल्में
प्रभास की ये 2 फिल्में भी हैं कतार में
प्रभास काफी समय से फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह भी एक पैन इंडिया फिल्म है। इसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और इसमें अमिताभ बच्चन भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं।
उधर वह फिल्म 'स्पिरिट' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं, जिसका निर्देशन हाल ही में रणबीर कपूर संग फिल्म 'एनिमल' लेकर आए संदीप रेड्डी वांगा करने वाले हैं।