अभिनेता प्रवीण डबास की कार हादसे के बाद हालत नाजुक, सदमे में पत्नी प्रीति झंगियानी
'खोसला का घोंसला' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता प्रवीण डबास से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक हैरान-परेशान हो जाएंगे। दरअसल, अभिनेता मुंबई में कार हादसे का शिकार हो गए हैं। हाल ही में हुई एक सड़क दुर्घटना में प्रवीण बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस समय प्रवीण ICU में हैं। उनकी पत्नी और अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने यह जानकारी दी है।
बेहद नाजुक है प्रवीण की हालत
50 साल के प्रवीण को दुर्घटना के बाद मुंबई के बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। सूत्र ने ABP न्यूज को बताया कि इस वक्त प्रवीण की हालत काफी नाज़ुक है। हादसे के वक्त प्रवीण डबास ख़ुद ही कार चला रहे थे। प्रवीण की पत्नी प्रीति फिलहाल उनके साथ ही अस्पताल में हैं। उन्होंने इस हादसे को लेकर अपना एक बयान भी जारी किया है।
सकते में पूरा परिवार
प्रीति ने कहा, "मैं और मेरा परिवार इस हादसे के बाद इस वक्त सदमे में हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें सीरियस कंसशन (सिर पर चोट लगने के बाद की स्थिति) है। ये जानने के लिए कि उन्हें कहीं और ज्योेेदा चोट तो नहीं लगी है, डॉक्टर CT स्कैन और दूसरे टेस्ट कर रहे हैं। फिलहाल वह हिल-डुल भी नहीं पा रहे हैं। 21 सितंबर की सुबह-सुबह कार चलाते वक्त प्रवीण इस कार हादसे का शिकार हुए हैं।"
प्रवीण ने इन फिल्मों में किया काम
प्रवीण ने बॉलीवुड में 'दिल्लगी' से लेकर 'मॉनसून वेडिंग', 'खोसला का घोंसला', 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'मैंने गांधी को नहीं मारा', 'इंदु सरकार' और 'रागिनी MMS 2', जैसी कई फिल्मों में काम किया। वह अब तक कई हिंदी फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभा चुके हैं, लेकिन उन्हें बतौर अभिनेता कुछ खास सफलता नहीं मिली। पिछली बार प्रवीण अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'शर्मा जी की बेटी' में भी दिखाई दिए थे।
प्रीति ने फिल्म 'मोहब्बतें' से शुरू किया था करियर
बता दें कि प्रवीण को ज्यादातर लोग प्रीति के पति नाम से पहचानते हैं। अभिनेत्री ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' से की थी। इसके बाद उन्हें 'न तुम जानो न हम', 'आवारा पागल दीवाना', 'LOC: कारगिल' और 'ओमकारा' जैसी कई फिल्मों में दिखीं। उनकी आखिरी फिल्म 2013 में आई थी, जिसका नाम था 'काश तुम होते'। 'मोहब्बतें' ने प्रीति को रातों-रात स्टार बना दिया था और ज्यादातर लोग उन्हें इसी फिल्म से जानते हैं।