
अजय देवगन की 'ओमकारा' ने OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, जानिए कहां देखने को मिलेगी
क्या है खबर?
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओमकारा' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था।
इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
अब मंगलवार (12 सितंबर) को 'ओमकारा' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है।
बता दें, यह फिल्म जिओ सिनेमा पर पहले से ही उपलब्ध है।
ओमकारा
2006 में रिलीज हुई थी 'ओमकारा'
'ओमकारा' को 28 जुलाई, 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
महज 10 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने लगभग 42 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
फिल्म की कहानी विशाल ने रॉबिन भट्ट और अभिषेक चौबे के साथ लिखी थी, जबकि फिल्म का निर्माण कुमार मंगत पाठक ने किया था।
'ओमकारा' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Omkara (2006) by @VishalBhardwaj, ft. @ajaydevgn #KareenaKapoorKhan #SaifAliKhan @konkonas @vivekoberoi @bipsluvurself @Deepakdobriyaal @TripathiiPankaj & #NaseeruddinShah, now streaming on @PrimeVideoIN.#AbhishekChaubey @HoneyTrehan @KumarMangat #Gulzar @aasmaanbhardwaj… pic.twitter.com/ZWrRBQHtWv
— CinemaRare (@CinemaRareIN) September 12, 2023