
'बाहुबली' के इस अभिनेता की अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' में एंट्री, देखिए पहली झलक
क्या है खबर?
काफी समय से अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि साल 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है। वे इस फिल्म में अभिनय भी करने वाले हैं।
अब 'तन्वी द ग्रेट' में 'बाहुबली' के अभिनेता नासिर की एंट्री हो चुकी है।
झलक
ब्रिगेडियर राव का किरदार निभाएंगे नासिर
'तन्वी दे ग्रेट' से नासिर की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है। फिल्म में वह ब्रिगेडियर केएन राव की भूमिका में नजर आएंगे।
नासिर का टीम में स्वागत करते हुए अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'नासिर सर मुझझे उम्र में छोटे हैं, लेकिन उनके शानदार फिल्मी करियर के कारण ही जब भी मैं उनका जिक्र करता हूं तो 'सर' अपने आप सामने आ जाता है।'
पोस्ट
जैकी श्रॉफ भी हैं हिस्सा
अनुपम ने आगे लिखा, 'नासिर की फिल्मों की सूची एक अभिनेता का सपना है। 'थेवर मगन', 'बॉम्बे', 'ऐनी सिवन', 'नायकन', 'बाहुबली'... मैं और भी फिल्में बता सकता हूं। सूची अंतहीन है। 552 और गिनती जारी है। नासिर एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं चाहता था कि नासिर फिल्म में ब्रिगेडियर राव की भूमिका निभाएं। शूटिंग के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। जय हिंद।'
बता दें 'तन्वी दे ग्रेट' में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी और शुभांगी भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
ACTORS of TANVI THE GREAT: Even though #NasserSir is younger than me, it is because of his legendary film career that the ‘SIR’ comes out automatically when I am referring to him. His acting graph and his list of films are an actor’s dream. Thevar Magan, Bombay, Anne Sivam,… pic.twitter.com/UBYvs3vmuE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2025