
'द पैराडाइज' से नानी की नई झलक आई सामने, हिंदी समेत इन भाषाओं में होगी रिलीज
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नानी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'द पैराडाइज' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान श्रीकांत ओडेला ने संभाली है।
'दशहरा' के बाद यह श्रीकांत और नानी के बीच दूसरा सहयोग है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुधाकर चेरुकुरी इस फिल्म के निर्माता हैं।
अब 'द पैराडाइज' से नानी की नई झलक सामने आ गई है, जिसमे उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
पोस्टर
ठीक एक साल बाद रिलीज होगी फिल्म
'द पैराडाइज' एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषा में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि यह फिल्म अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में भी दर्शकों के बीच आएगी।
यह फिल्म ठीक एक साल बाद यानी 26 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नानी के अलावा इस फिल्म में सोनाली कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। श्रीकांत ओडेला ने ही फिल्म की कहानी लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Let's meet on the BIG SCREENS in 1 year from today with #TheParadise ❤🔥
— THE PARADISE (@TheParadiseOffl) March 26, 2025
IN CINEMAS 𝟐𝟔𝐭𝐡 𝐌𝐀𝐑𝐂𝐇, 𝟐𝟎𝟐𝟔.
Releasing in Telugu, Hindi, Tamil, Kannada, Malayalam, Bengali, English, and Spanish.
▶️ https://t.co/yPGlGHexEQ
Natural Star @NameisNani in an @odela_srikanth… pic.twitter.com/ACo59EaBc6