कबीर बहिया के घरवालों से मिलने दिल्ली पहुंचीं कृति सैनन, लोगों ने पूछा- रिश्ता पक्का समझें?
क्या है खबर?
कृति सैनन पिछले काफी समय से बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर आ रही है कि दोनों शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा तेज है।
दोनों के रिश्ते को लेकर तो सुगबुगाहट पहले ही हो रही थी। अब उनकी शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
खबर है कि हाल ही में कृति अपने बॉयफ्रेंड कबीर के घरवालों से मिलने दिल्ली पहुंचीं।
मुलाकात
बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली पहुंचीं कृति
कृति-कबीर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ नजर आ रहे हैं। कृति ने इस दौरान मास्क पहना हुआ था ताकि कोई उन्हें पहचान न पाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कबीर दिल्ली के रहने वाले हैं, इसलिए अभिनेत्री उनके साथ उनके घर गईं और उनके परिवारवालों से मुलाकात की।
वो बात अलग है कि अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
कृति सैनन और कबीर बहिया pic.twitter.com/IIPDRsYhGK
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) February 16, 2025
सवाल
क्या पक्का हो गया रिश्ता?
दावा किया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं और वे 2025 के अंत में अपने रिश्ते को शादी का नाम देने वाले हैं।
भले ही कृति ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक इस पर खूब चर्चा कर रहे हैं और वीडियो देखने के बाद अभिनेत्री से पूछ रहे हैं कि उनका रिश्ता पक्का हुआ या नहीं। एक ने लिखा, 'तो फिर रिश्ता पक्का समझें?'
शादी
बेंगलुरु में एक शादी में शामिल हुए थे कबीर और कृति
बता दें कि पिछले दिनों कबीर और कृति को बेंगलुरु में एक शादी में साथ देखा गया था, जहां दोनों ने कपड़े भी एक ही रंग के पहने हुए थे और दोनों शादी का जमकर लुत्फ उठा रहे थे।
इस समारोह में जहां कृति ने काले रंग की साड़ी पहनी हुई थी तो वहीं कबीर भी काले रंग के सूट में खूब जंच रहे थे। वीडियो में दोनों एक-दूसरे से गुफ्तगू करते दिख रहे थे।
परिचय
कौन हैं कबीर बहिया?
साल 1999 में लंदन के एक अमीर परिवार में जन्मे 25 साल के कबीर ने 2018 में इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल मिलफील्ड में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
कबीर ब्रिटेन की एक बड़ी ट्रेवल एजेंसी के मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं। कबीर की अनुमानित संपत्ति लगभग 42.7 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह कृति से 9 साल छोटे हैं।
उधर कृति आजकल फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी धनुष के साथ बनी है।