Page Loader
करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

Apr 30, 2021
09:35 am

क्या है खबर?

देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आए दिन लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हाल में कई बॉलीवुड के कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेत्री करीना कपूर के पिता और दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमण के बाद अभिनेता को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बयान

रणधीर की हालत है स्थिर- डॉक्टर

कोरोना संक्रमित होने के बाद एहतियातन 74 वर्षीय रणधीर को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। कोकिलाबेन हॉस्पिटल के CEO डॉक्टर संतोष शेट्टी ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि अभिनेता रंधीर कपूर को कोरोना वायरस के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर संतोष ने कहा है कि रणधीर की हालत अभी स्थिर है। फैंस रणधीर की रिकवरी की दुआ कर रहे हैं।

रिपोर्ट

सांस लेने में दिक्कत के बाद रणधीर हुए थे अस्पताल में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की रात को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद रणधीर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद इस अभिनेता की कोविड-19 रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणधीर ने बताया कि उनके स्टॉफ मेंबर्स के कुल पांच सदस्य इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद उन्हें भी रणधीर के साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बयान

मुझे किसी तरह की नहीं है परेशानी- रणधीर

उन्होंने अपने बयान में कहा, "मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि मुझे कैसे कोरोना संक्रमण हुआ। मैं आश्चर्यचकित हूं। मेरे स्टॉफ मेंबर्स के कुल पांच सदस्य संक्रमित हुए हैं और वे सभी मेरे साथ मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मुझे कंपकंपी महसूस हुआ जिसके बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला लिया। कुल मिलाकर मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं है।" उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत नहीं हो रही है।

जानकारी

करीना और करिश्मा कपूर की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

रणधीर ने कहा कि उन्हें ICU और ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें हल्का बुखार था, जो अब नहीं है। रणधीर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि कोरोना वायरस के वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। रणधीर ने आगे बताया कि उनकी बेटियां करीना और करिश्मा कपूर ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रणधीर की पत्नी भी स्वस्थ हैं।

करियर

दिलचस्प रहा है कि रणधीर का फिल्मी सफर

रणधीर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर एक बाल कलाकार फिल्म 'श्री 420' से फिल्मों में पदार्पण किया था। रणधीर ने 'कल आज और कल', 'जवानी दीवानी', 'रामपुर का लक्ष्मण' और 'चाचा भतीजा' जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय किया है। रणधीर को आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल' में देखा गया था जो साल 2010 में आई थी। उनकी बेटी करीना और करिश्मा भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं।

कोरोना वायरस

देश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 3,86,854 नए मामले सामने आए और 3,501 मरीजों की मौत हुई। लगातार तीसरे दिन वायरस से तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। देश में टेस्ट पॉजिटिव रेट बढ़कर 21.51 फीसदी हो गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 66,159 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 771 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद राज्य में पहली बार हालात इतने खराब हैं।