Page Loader
अभिनेता अयाज खान ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, पत्नी संग साझा की तस्वीर 
अभिनेता अयाज खान ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक (तस्वीर: इंस्टा/@ jannatkhan1618)

अभिनेता अयाज खान ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, पत्नी संग साझा की तस्वीर 

Apr 06, 2023
03:42 pm

क्या है खबर?

कई टीवी शो में नजर आ चुके अभिनेता अयाज खान ने 2018 में जन्नत खान संग शादी की थी। दोनों ने 21 दिसंबर, 2022 अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया था। अब अयाज ने अपनी 3 महीने की बेटी की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी पत्नी जन्नत और बेटी दुआ के साथ नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में अयाज ने लिखा, 'मिलिए हमारी सबसे बड़ी दुआ से...दुआ।'

अयाज

प्रशंसकों ने दी बधाई

अयाज के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में सेलेब्स और फैंस की बाढ़ आ गई। जहां कुछ ने दुआ पर प्यार की बौछार करते हुए उसे क्यूट कहा, वहीं अन्य ने उसके नाम पर टिप्पणी की, जिसका अर्थ होता है 'प्रार्थना'। गौरतलब है कि अयाज कई वेब सीरीज और धारावाहिक में नजर आ चुके हैं, जिसमें 'बॉस: बाप ऑफ स्पेशल सर्विस', 'श्रीमद् भागवत महापुराण', 'केशरु नंदन', 'पवन और पूजा' और अन्य शामिल हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर