
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में अजय देवगन निभा सकते हैं अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका
क्या है खबर?
पिछले काफी समय फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की चर्चा होती रही है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में खबर आयी थी कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को OTT पर भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 70 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स को बेच दिये गये हैं।
अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभा सकते हैं।
स्पेशल अपीयरेंस
फिल्म में दिखेगा अजय का स्पेशल अपीयरेंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक संजय लीला भंसाली एक साथ फिर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम कर सकते हैं।
इस तरह की खबरें आ रही हैं कि अजय देवगन निर्देशक के अनुरोध पर इस फिल्म में एक खास कैमियो की भूमिका में दिख सकते हैं। इस फिल्म में अजय के स्पेशल अपीयरेंस को खास बनाने के लिए प्लानिंग की जा रही है।
इसके साथ ही फैंस अजय के स्पेशल अपीयरेंस को देखने के लिए उत्सुक हैं।
भूमिका
फिल्म में छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण होगी अजय की भूमिका
सूत्रों के मुताबिक, अजय इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में दिखेंगे। भले ही यह भूमिका छोटी होगी, लेकिन फिल्म के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस फिल्म में पहले से ही आलिया भट्ट जैसी मशहूर अभिनेत्री मुख्य भूमिका में हैं। इस लिहाज से अजय के फिल्म में शामिल होने के बाद फैंस इस फिल्म में अधिक रुचि लेंगे।
अब देखना है कि अजय के फिल्म में शामिल होने से संबंधित आधिकारिक जानकारी कब साझा की जाएगी।
कहानी
फिल्म की कहानी होगी मार्मिक
भंसाली की यह फिल्म हुसैन जैदी की लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है।
जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी में रहने वाली एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी के कई परतों को खोला है। इसमें उन्होंने कई झकझोर देने वाले हादसों का भी जिक्र किया है।
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। इस फिल्म में मार्मिक पात्रों को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है।
परिचय
जानिए कौन थी गंगूबाई, जिसके नाम पड़ा फिल्म का नाम
गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवदास था, जो गुजरात के काठियावाड़ी की रहने वाली थीं। उन्हें 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेट से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करके मुंबई भाग आई थीं।
कहा जाता है कि उनके पति ने उन्हें 500 रुपये में बेच दिया था। इसके बाद वह वेश्यावृत्ति करने लगी। उन्होंने बाद में अपने जीवन में महिलाओं के हित में कई काम किए और गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से मशहूर हुईं।
जानकारी
विवादों से रहा इस फिल्म का नाता
गंगूबाई के परिवार वालों को इस फिल्म की कहानी से परेशानी है। इसलिए उन्होंने भंसाली, आलिया और फिल्म के लेखक हुसैन जैदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। अदालत ने इन तीनों ही हस्तियों को नोटिस जारी किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगन
अजय देवगन के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं। अभी वह अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे हैं। वह अभी फिल्म 'मेडे' और 'द बिग बुग' के प्रोडक्शन में व्यस्त हैं।
इसके अलावा अजय जल्द ही फिल्म 'चाणक्य' में भी दिख सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने लुक में काफी बदलाव किया है। इसके बाद अजय 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5', 'मैदान', 'RRR' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'कैथी' के हिन्दी में भी दिख सकते हैं।