अजय देवगन निभाएंगे मॉडर्न यमराज का किरदार, शुरू की 'थैंक गॉड' की शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट 'थैंक गॉड' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। अभिनेता के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार करने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ऐलान किया गया है।
अब इस फिल्म से अजय के किरदार का भी खुलासा हो गया है। दरअसल, कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अजय देवगन को यमराज का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
किरदार
मॉडर्न यमराज के लुक में दिखेगे अजय देवगन
रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन मॉडर्न यमराज के लुक में दिखेंगे। इसकी पुष्टि फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने भी की है।
बता दें कि 'थैक गॉड' को दीपक, भूषण कुमार और सोहेल मकलई सहित चार-पांच निर्माता प्रोड्यूस कर रहे हैं।
दीपक ने बताया, "बुरे वक्त में तो लोग भगवान को याद करते ही है। किसी बुरी चीज से बचने पर भी लोग 'थैंक गॉड' कहते हैं। फिल्म की कहानी भी ऐसी ही स्थिति के इर्द-गिर्द घूमती है।"
काम
पिछले साल शुरू होने वाला था फिल्म पर काम
उन्होंने कहा कि वह फिल्म को पिछले साल कोरोना वायरस से पहले ही शुरू करना चाहते थे।
दीपक ने कहा, "अब तक तो हम इस फिल्म को रिलीज भी कर चुके होते। लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म पूरे एक साल बाद शुरू हो रही है।"
हालांकि, इसे अब भी उसी स्केल पर बनाया जा रहा है। निर्माता ने कहा कि एक करोड़ रुपये तो सिर्फ कोरोना से बचाव और इंश्योरेंस जैसी चीजों में ही खर्च हो चुके हैं।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
दीपक ने फिल्म की कहानी को लेकर आगे बताया कि इसमें अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में दिखेंगे।
फिल्म की कहानी इंसान और यमराज के बीच होने वाली चर्चा पर आधारित है। इसमें दिखाया जाएगा कि इंसान जब मरने के बाद ऊपर जाता है तो उसे भगवान को क्या-क्या हिसाब देने पड़ते हैं। फिल्म की कहानी इसी बारे में दिखाई जाएगी।
'थैंक गॉड' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में रकुल प्रीत भी अहम किरदार में देखेंगी।
ट्विटर पोस्ट
अजय देवगन ने शेयर की 'थैंक गॉड' के मुहूर्त से तस्वीरें
Lights. Camera. Action. 📷🎥
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 21, 2021
The shoot for #ThankGod begins today in Mumbai! @SidMalhotra @Rakulpreet @Indra_kumar_9 #BhushanKumar #KrishanKumar #AshokThakeria @SunirKheterpal @DeepakMukut @MunnangiBalu @anandpandit63 #MarkandAdhikari #YashShah @TSeries pic.twitter.com/yT6TAjqbdH
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अजय देवगन
अजय देवगन के आगामी प्रोजेक्टस पर बात करें तो इन दिनों वह 'मेडे' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। वहीं, वह 'द बिग बुग' के प्रोडक्शन में भी व्यस्त हैं।
इसके अलावा अजय जल्द ही फिल्म 'चाणक्य' में भी नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें अपने लुक्स में काफी बदलाव करने पड़ेंगे।
इसके बाद अजय देवगन को 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5', 'मैदान', 'RRR' और दक्षिण भारतीय फिल्म 'कैथी' के हिन्दी में भी देखा जाएगा।