'बिग बॉस 17' के प्रतियोगी अभिषेक कुमार खरीदी नई गाड़ी, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता और 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी पाने से चूके अभिषेक कुमार ने हाल ही में खुद को उपहार में नई गाड़ी दी है।
दरअसल, उन्होंने काली रंग की चमचमाती जीप रैंगलर रूबिकॉन खरीदी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक की इस गाड़ी की कीमत 71.65 लाख रुपये है।
अभिषेक ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर नई गाड़ी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सौभाग्यपूर्ण।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Abhishek Kumar buys his new Jeep Rubicon. Huge congratulations to him! 🔥#AbhishekKumar #LuvKataria #SanaMakbul #BBOTT3 #SaiKetanRao #AbhishekMalhan #ElvishYadav #ManishaRani #MunawarFaraqui𓃵 #VishalPandey #ArmanMalik pic.twitter.com/xrT2vO0oHy
— Digital News Hub (@digital_newshub) July 25, 2024
परिचय
'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें सीजन में नजर आएंगे अभिषेक
अभिषेक जल्द रोहित शेट्टी का स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 14वें सीजन में नजर आएंगे। इस शो की शूटिंग की पूरी हो चुकी है।
'खतरों के खिलाड़ी 14' का प्रीमियर 27 जुलाई से कर्लस TV और जियो सिनेमा पर होने जा रहा है। इस शो को आप हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे देख सकते हैं।
'खतरों के खिलाड़ी 14' में आसिम रियाज, कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे और आशीष मेहरोत्रा भी नजर आएंगे।