अभिषेक कपूर ने फरहान अख्तर के चलते छोड़ी थी 'रॉक ऑन 2', ये बनी थी वजह
क्या है खबर?
निर्देशक अभिषेक कपूर की 2008 की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'रॉक ऑन' की गिनती उनकी शानदार फिल्मों में होती है।
इस फिल्म में फरहान अख्तर, पूरब कोहली और अर्जुन रामपाल सहित कई कलाकार शामिल थे, वहीं फरहान इसके निर्माता भी थे।
अब अभिषेक ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि इसके निर्माण के दौरान फरहान ने उनके काम में कभी हस्तक्षेप नहीं किया, लेकिन जब इसका दूसरा भाग बना तो दोनों के बीच बात बिगड़ गई।
बयान
फरहान थे 'रॉक ऑन' देखने वाले पहले शख्स
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में अभिषेक ने कहा, "मैं कान्स फिल्म फेस्टिवल में था इसलिए 'रॉक ऑन' का पहला कट फरहान ने देखा और वह खुश थे। यह मेरे लिए मायने रखता था क्योंकि उनके लिए मेरे दिल में बहुत प्यार और सम्मान है।"
निर्देशक कहते हैं कि निर्माता होते भी फरहान ने कभी हस्तक्षेप नहीं किया और उनकी हर चीज में मदद की, जो भी वो करना चाहते थे। ऐसे में उनके बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ था।
वजह
इस वजह से अभिषेक ने छोड़ी 'रॉक ऑन 2'
अभिषेक ने 'रॉक ऑन' को अपनी खास फिल्म बताते हुए कहा कि इससे उन्हें निर्देशक के रूप में पहचान मिली।
उन्होंने कहा, "मैं रॉक ऑन 2 का फ्रेम लिख रहा था, लेकिन फरहान को वो पसंद नहीं आया। इसकी स्क्रिप्ट मैंने लिखी और मुझे फिल्म से निकाला, ये झूठ है। फिल्म की कहानी पर हमारी सहमति नहीं बन रही थी इसलिए मैं फिल्म से ही अलग हो गया।"
मालूम हो कि सीक्वल का निर्देशन शुजात सौदागर ने किया था।
विस्तार
अभिषेक ने नहीं देखी 'रॉक ऑन 2'
इस दौरान अभिषेक ने बताया कि 'रॉक ऑन 2' से अलग होने के बाद उन्हें दुख हुआ था, लेकिन अब वह इस अनुभव से आगे बढ़ चुके हैं।
उनका कहना है कि जिंदगी में ये सब चलता रहता है और अब उनके मन में कोई मलाल नहीं है।
निर्देशक ने यह भी बताया कि उन्होंने 'रॉक ऑन 2' नहीं देखी है। ऐसे में वे नहीं जानते कि फिल्म में क्या कमी है या क्या बेहतर हो सकता था।
लड़ाई
सारा के साथ कानूनी लड़ाई पर भी की बात
अभिषेक ने अपनी फिल्म 'केदारनाथ' के लिए सारा अली खान के साथ हुए विवाद पर भी बात की।
उन्होंने बताया कि फिल्म कानूनी पचड़े में फंसी हुई थी और सारा की तारीखें किसी और को दे दी गईं।
उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि उनका सेट तैयार है और अभिनेत्री नहीं हैं।
ऐसे में उन्होंने अपनी तारीखें वापस पाने के लिए कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना। सुबह वे अदालत में लड़ते थे तो शाम को महत्वपूर्ण सीन फिल्माते थे।
आगामी फिल्में
सितारों की आने वाली फिल्में
फरहान अब अपनी फिल्म 'डॉन 3' लेकर आएंगे, जिसमें रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फरहान की फिल्म 'जी ले जरा' अभी अधर में लटकी हुई है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में होंगी।
सारा फिल्म 'मर्डर मुबारक' में दिखेंगी तो उनकी झोली में 'ए वतन मेरे वतन' और 'लाइफ इन ए मेट्रो' भी है।
इसके अलावा अभिषेक अपनी फिल्म 'शराबी' लेकर आने वाले हैं।