Page Loader
अभिषेक कपूर ने किया अपनी नई फिल्म 'शराबी' का ऐलान, जल्द शुरू होगी शूटिंग
अभिषेक कपूर की नई फिल्म का नाम होगा 'शराबी' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@gattukapoor)

अभिषेक कपूर ने किया अपनी नई फिल्म 'शराबी' का ऐलान, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Jan 16, 2024
03:31 pm

क्या है खबर?

निर्देशक अभिषेक कपूर ने हाल ही में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की पहली फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस बीच अब उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'शराबी' है। अभिषेक इससे पहले 'रॉक ऑन', 'काय पो चे', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'केदारनाथ' जैसी सुपरहिट फिल्में दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं। ऐसे में प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बयान

बदलाव लाना जरूरी है- अभिषेक  

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अभिषेक ने कहा, "4 साल हो गए जब मैंने शराब पीना छोड़ दिया। मेरे जीवन का सबसे कठिन और महत्तवपूर्ण निर्णय। भगवान जानता है कि जब कोई शख्स नशे में धुत्त रहता है तो रिश्ते खत्म हो जाते हैं, अक्सर खो जाते हैं।" उन्होंने कहा, "एक युवा के रूप में मैं कुछ ज्यादा नहीं जानता था, लेकिन अब बदलाव लाना जरूरी है। कभी-कभी खुद को फिर से उठाने के लिए खुद को नष्ट करना पड़ता है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट