
'सरकार 4' में अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन, 20 साल बाद बाप-बेटे की जोड़ी फिर दिखाएगी कमाल
क्या है खबर?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। 20 साल पहले अमिताभ और अभिषेक ने फिल्म 'सरकार' में साथ काम किया था। अब ये जोड़ी इसके सीक्वल के लिए साथ आ रही है। दोनों 'सरकार 4' में साथ नजर आने वाले हैं। साल 2005 में आई 'सरकार' में बाप और बेटे की इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब 'सरकार 4' को लेकर बड़ी जानकारियां बाहर आई हैं।
वापसी
सुभाष नागरे के किरदार में लौटेंगे अभिषेक
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ 'सरकार 4' लेकर आ रहे हैं और खास बात ये है कि अभिषेक एक बार फिर सुभाष नागरे के किरदार में लौटने वाले हैं। साल 2008 में आई 'सरकार राज' में अभिषेक का किरदार एक बम विस्फोट में मारा गया था और 'सरकार 3' के साथ इस फ्रैंचाइजी ने एक अलग दिशा पकड़ी। अब चौथी किस्त में शंकर की भूमिका को किस तरह से दोबारा पेश किया जाएगा, ये अभी तय नहीं है।
निर्देशन
निर्देशक की कुर्सी पर लौटे राम गोपाल वर्मा
अमिताभ और अभिषेक काे फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है। एक बार फिर निर्देशन की कमान राम गोपाल वर्मा संभालने वाले हैं। पहले निर्देशक इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने से हिचकिचा रहे थे, लेकिन कुछ बदलावों के बाद अब वो भी 'सरकार 4' का निर्देशन करने के लिए सहमत हो गए हैं। पहले चर्चा थी कि प्रकाश झा फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं और आदित्य रॉय कपूर लीड हीरो होंगे। हालांकि, बात बन नहीं पाई।