सर्जरी होते ही काम पर लौटे अभिषेक बच्चन, बोले- मर्द को दर्द नहीं होता
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह खुद से जुड़ी हर जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं।
पिछले दिनों अभिषेक अस्पताल में भर्ती थे, क्योंकि उन्हें अपने हाथ की सर्जरी करानी पड़ी थी और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और वह फिर शूटिंग के लिए चेन्नई लौट गए हैं।
उन्होंने प्रशंसकों को अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया है।
आइए जानते हैं अभिषेक ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
पोस्ट
अभिषेक ने साझा की अपनी तस्वीर
अभिषेक बच्चन ने अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह मास्क लगाए, हुडी पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके दाहिने हाथ में प्लास्टर लगा नजर आ रहा है।
उन्होंने लिखा, 'बुधवार को चेन्नई में मेरे साथ फिल्म की शूटिंग के सेट पर एक अजीब दुर्घटना हुई थी, जिससे मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में इसको ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत थी, इसलिए तुंरत चेन्नई से मुंबई आ गया।'
आभार
अभिषेक ने किया प्रशंसकों का शुक्रिया
अभिषेक ने आगे लिखा, 'सर्जरी हो गई और अब काम करने के लिए वापस चेन्नई लौट आया हूं। जैसा कि कहते हैं शो चलते रहना चाहिए और जैसा कि मेरे पिता ने कहा, मर्द को दर्द नहीं होता! ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ।'
उन्होंने आगे अपने प्रशंसकों का दिल से शुक्रिया अदा किया।
अभिषेक ने लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले संदेश के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।'
जानकारी
बेटे से मिलने अस्पताल पहुंचे थे अमिताभ
अभिषेक को चोट लगने के बाद 22 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन हाल ही में लीलावती अस्पताल के बाहर दिखाई दी थीं।
अभिषेक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें उनकी बाजू में बैंडेज बंधी दिखी थी।
अभिषेक को चोट लगने के बाद प्रशंसकों को उनकी चिंता सताने लगी थी। सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिषेक
अभिषेक निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म 'बॉब बिस्वास' में नजर आने वाले हैं। यह थ्रिलर फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है।
अभिषेक निर्देशक तुषार जलोटा की सोशल कॉमेडी फिल्म 'दसवीं' में दिखने वाले हैं। उनकी इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं।
लोकप्रिय तमिल फिल्म 'ओथा सेरप्पु साइज 7' के हिंदी रीमेक में भी अभिषेक अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह चेन्नई में इसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।