अभिषेक बच्चन की पिछली 5 फिल्मो का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?
पिछले लंबे समय से अभिषेक बच्चन फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म आज यानी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अभिषेक की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसी कड़ी में आइए हम आपको अभिषेक की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।
'धूम 3'
शुरुआत करते हैं साल 2013 में आई अभिषेक की फिल्म 'धूम 3' से। इस फिल्म में आमिर खान, उदय चोपड़ा, जैकी श्रॉफ और कैटरीना कैफ जैसे सितारों ने भी अभिनय किया था। यह साल 2004 में आई फिल्म 'धूम' की तीसरी कड़ी हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'धूम 3' ने भारत में 284.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
'ऑल इज वेल'
इसके बाद अभिषेक 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आए थे, लेकिन उसमें मुख्य अभिनेता शाहरुख खान थे। अभिषेक बतौर लीड अभिनेता 2015 में फिल्म 'ऑल इज वेल' लेकर आए। इस फिल्म में ऋषि कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम भूमिका में नजर आए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी। 'ऑल इज वेल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'हाउसफुल 3'
साल 2016 में आई फिल्म 'हाउसफुल 3' में अभिषेक के साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। 85 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'हाउसफुल 3' ने भारत में 109.14 करोड़ रुपये करने में सफल रही। इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फिलहाल 'हाउसफुल' फैंचाइजी की पांचवीं कड़ी पर काम चालू है।
'मनमर्जियां'
अभिषेक की फिल्म 'मनमर्जियां' को 14 सितंबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे सितारों ने भी अभिनय किया था। अनुराग कश्यप फिल्म के निर्देशक थे। 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'मनमर्जियां' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 27.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 2018 में इसका प्रीमियर टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी हुआ था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'घूमर'
आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन फिल्म में अभिषेक की अदाकारी की खूब तारीफ हुई। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक ने इस फिल्म की खूब तारीफ की। सैयामी खेर और शबाना आजमी ने भी फिल्म में अदाकारी का तड़का लगाया था। 'घूमर' को 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था और इसने भारत में 4.83 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।