
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, जल्द शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
अक्षय कुमार को इन दिनों फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में देखा जा रहा है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
फिलहाल अक्षय के पास ढेर सारी फिल्में हैं, जिनमें एक नाम साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल 5' का शामिल है।
यह सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त है।
ताजा खबर यह है कि अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म 'हाउसफुल 5' की स्टार कास्ट से जुड़ गए हैं।
हाउसफुल 5
साजिद नाडियाडवाला हैं फिल्म के निर्माता
यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' का निर्देशन साजिद खान ने किया था। 'हाउसफुल 3' का निर्देशन फरहाद सामजी और साजिद ने मिलकर किया, वहीं 'हाउसफुल 4' के निर्देशक फरहाद थे।
'हाउसफुल 5' तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
'हाउसफुल 5' में रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
अभिषेक ने 'हाउसफुल 4' में भी काम किया था।
ट्विटर पोस्ट
अगस्त, 2024 में शुरू होगी शूटिंग
ABHISHEK BACHCHAN JOINS AKSHAY - RITEISH IN ‘HOUSEFULL 5’… FILMING STARTS AUG 2024… #AbhishekBachchan returns to the #Housefull series… Reunites with #AkshayKumar and #RiteishDeshmukh, after #Housefull3.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2024
Filming starts in #UK from Aug 2024… Will be completely shot on a… pic.twitter.com/HnBi3PVMN0