LOADING...
अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉंक' की कमाई बढ़ी, जानिए 'द साबरमती रिपोर्ट' का हाल
'आई वॉन्ट टू टॉक' ने की कुल इतनी कमाई (तस्वीर: एक्स/@ITG_Ltd)

अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉंक' की कमाई बढ़ी, जानिए 'द साबरमती रिपोर्ट' का हाल

Nov 24, 2024
10:23 am

क्या है खबर?

अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉंक' को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 22 नवंबर को उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और खास बात यह है कि ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की। खासकर अभिषेक ने अपने शानदार अभिनय के लिए खूब वाहवाही लूटी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहद खराब प्रदर्शन करने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। आइए जानें फिल्म का कुल कारोबार।

कारोबार

दूसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने कराेड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने पहले दिन 25 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। पहले दिन इतनी खराब ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और इसने 44 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने 2 दिन में कुल 69 लाख रुपये बटोरे हैं। रविवार की छुट्टी का भी इस फिल्म को फायदा मिल सकता है।

जानकारबकबबक

NRI अर्जुन सेन की कहानी दिखाती है फनि

यह फिल्म NRI अर्जुन सेन की कहानी दिखाती है, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, लेकिन वो अपनी बीमारी से तंग आकर हार नहीं मानता, बल्कि कैंसर से लड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। अभिषेक के साथ अभिनेत्री अहिल्या बामरू भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करती नजर आई हैं। अभिषेक को पर्दे पर देख लगता है मानों उन्होंने अर्जुन की भूमिका घूंटकर पी ली हो। इस फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार हैं।

Advertisement

सराहना

फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार की भी हो रही तारीफ

'अक्‍टूबर', 'सरदार उधम' के बाद शूजित ने फिर मर्मस्पर्शी विषय को छुआ है। फिल्‍म धीमी गति से बढ़ती है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन पिता-पुत्री के संबंधों के साथ मेडिकल दिक्‍कतों को दर्शाते हुए यह उसे औरे मार्मिक बनाती है। तमाम स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से जूझ रहे अर्जुन की अंदरुनी भावनाओं, तकलीफों और मनोदशा को शूजित खामोशियों के साथ सहजता से व्‍यक्‍त करते हैं। एक पिता की मनोदशा को शूजीत ने सहजता से पर्दे पर उतारा है।

Advertisement

अन्य फिल्म

'द साबरमती रिपोर्ट' के खाते में आए इतने करोड़

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने भले ही शानदार ओपनिंग ना ली हो, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने इसकी तारीफ की है। दूसरे शुक्रवार फिल्म ने 1.86 करोड़ कमाए थे, वहीं अब दूसरे शनिवार इसने कुल 2.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब विक्रांत की इस फिल्म ने कुल 18.99 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Advertisement