
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर डिब्बा गुल
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार यानी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' रिलीज हुई, जिसमें अभिषेक की दमदार अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया।
लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर यह ठीक-ठाक कमाई कर लेगी, लेकिन पहले ही दिन टिकट खिड़की पर इस फिल्म का बंटाधार हो गया। फिल्म की कमाई ने निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ यकीनन अभिषेक को भी निराश किया होगा।
आइए जानें फिल्म के पहले दिन का कारोबार।
कमाई
'घूमर' से भी पिछड़ गई फिल्म
अभिषेक लंबे समय के बाद 'आई वाॅन्ट टू टॉक' के साथ बॉक्स ऑफिस की दौड़ में आए हैं। शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले दिन भी अच्छे नंबरों के साथ शुरुआत नहीं कर पाई।
सैकनिल्क के मुताबिक, शुक्रवार को इसकी कमाई 1 करोड़ रुपये से भी कम रही। फिल्म ने भारत में केवल 25 लाख रुपये कमाए।
इसने तो उनकी पिछली फ्लॉप फिल्म 'घूमर' से भी कम कमाई की, जिसने पहले दिन 85 लाख रुपये कमाए थे।
सराहना
अभिषेक ने जीत लिए दिल
फिल्म में अभिषेक ने अर्जुन का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी के साथ एक रिश्ते में मुश्किलें झेल रहा है।
अभिषेक के किरदार में कई परतें हैं और उन्हें देख लगता है मानों उन्होंने अर्जुन की भूमिका घूंटकर पी ली हो।
इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है और पहले दिन की कमाई देख इस पर फ्लाॅप का खतरा मंडराने लगा है।
हालांकि, निर्माताओं को उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई बढ़ेगी।
निर्देशन
फिल्म के निर्देशन की भी हो रही तारीफ
'अक्टूबर', 'सरदार उधम' के बाद शूजित ने फिर मर्मस्पर्शी विषय को छुआ है। फिल्म धीमी गति से बढ़ती है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन पिता-पुत्री के संबंधों के साथ मेडिकल दिक्कतों को दर्शाते हुए यह उसे और मार्मिक बनाती है।
तमाम स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे अर्जुन की अंदरुनी भावनाओं, तकलीफों और मनोदशा को शूजित खामोशियों के साथ सहजता से व्यक्त करते हैं।
एक पिता की मनोदशा को शूजीत ने सहजता से पर्दे पर उतारा है।
कारोबार
'द साबरमती रिपोर्ट' का हाल भी जान लीजिए
दूसरी तरफ विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अभिनीत 'द साबरमती रिपोर्ट' ने मामूली उछाल के साथ दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर लिया है।
फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को पिछले दिन की तुलना में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की और दूसरे शुक्रवार यानी रिलीज के 8वें दिन इसने लगभग 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की।
'द साबरमती रिपोर्ट' की कुल कमाई फिलहाल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।