नरेंद्र मोदी ने की 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, लिखा- अच्छा है सच्चाई सामने आ रही
अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, पहले दिन उनकी इस फिल्म की शुरुआत काफी कमजोर रही। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में सुधार आया है। फिल्म को समीक्षकाें से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, विक्रांत की अदाकारी की चारों ओर सराहना हो रही है। गुजरात में हुए गोधरा कांड को एक बार फिर चर्चा में लाई इस फिल्म की अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है।
मोदी ने लिखा- सच्चाई सामने आ ही जाती है
मोदी ने एक यूजर के पोस्ट पर जवाब दिया, 'अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से, जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी कुछ समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।' दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट कर 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के कारण बताए। जैसे ही इस पर मोदी की प्रतिक्रिया आई, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यहां देखिए पोस्ट
क्या है फिल्म की कहानी?
'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री सवार थे। इस ट्रेन के एक कोच में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई। इसके चलते पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। इस घटना और दंगों को हिंदी और अंग्रेजी मीडिया ने कैसे दिखाया, फिल्म इसी को दिखाती है।