'आई वॉन्ट टू टॉक' रिव्यू: अभिषेक की अदाकारी के मुरीद हुए लोग, जानिए क्या बोली जनता
क्या है खबर?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की गिनती भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। फिल्म दर फिल्म इंडस्ट्री में उनका कद बढ़ता जा रहा है।
अब अभिषेक की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' रिलीज हो गई है, जिसकी राह उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से देख रहे थे।
फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अधिकांश प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं।
आइए जानते हैं क्या कह रही है जनता।
अभिनय
अभिषेक ने जीता लोगों का दिल
'आई वॉन्ट टू टॉक' की कहानी दर्शकों को पसंद आई है और वे इसे दिल छूने वाली फिल्म बता रहे हैं। अभिषेक के अभिनय की भी तारीफ हो रही है।
कुछ लोग फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को दूसरा भाग पसंद आ रहा है।
एक यूजर ने लिखा, 'अभिषेक की यह फिल्म दिल को छूती है। इसे सिनेमाघरों में देखना मत भूलिए। अर्जुन सेन की भूमिका अभिषेक ने बहुत शानदार अंदाज में निभाई है।'
निर्देशक
सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर करती है फिल्म
प्रशंसक फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार की भी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'इस फिल्म को सुपर डुपर हिट होना चाहिए। अभिषेक ने फिल्म में बहुत धमाकेदार काम किया है।'
एक अन्य ने लिखा, 'फिल्म में अभिषेक चमक रहे हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। कमाल कर दिया।'
एक यूजर ने फिल्म के क्लाइमैक्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'यह ऐसी फिल्म है, जो आपको पूरे वक्त सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर करती है।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर ने फिल्म को बताया हिट
The talk of the town has already started applauding the stupendous performance of @juniorbachchan. ❤️
— Team Abhishek (@BachchanJrFC) November 20, 2024
Don't miss this experience! #IWantToTalk in cinemas 22nd November.#AbhishekBachchan #NewMovie #Bollywood #Trending #Bachchan #ABCrew pic.twitter.com/HIZxnnUHxA
कहानी
क्या है फिल्म की कहानी?
'आई वॉन्ट टू टॉक' की कहानी अर्जुन सेन (अभिषेक) की है। वह मार्केटिंग का काम करता है और बहुत बोलता है, लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में मुश्किलें दस्तक देती हैं और उसे गले का कैंसर हो जाता है। इसके बाद उसकी एक सर्जरी होती हैं। वह मौत को कैसे मात देता है और जिंदगी की जंग में कैसे जीतता है, यह फिल्म में दिखाया गया है।
अहिल्या बमरू, बनिता संधू और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The buzz is real! @juniorbachchan's portrayal of Arjun Sen is a performance that hits right in the heart. ❤️
— Team Abhishek (@BachchanJrFC) November 22, 2024
Don’t miss out, watch #IWantToTalk In cinemas now#AbhishekBachchan #NewMovie #Bollywood #Trending #ABCrew pic.twitter.com/EuNe6zO3Ul