अभिषेक बच्चन ने निर्देशक शूजीत सरकार संग मिलाया हाथ, अगस्त में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को पिछली बार साल 2022 में आई 'दसवीं' में देखा गया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
इस बीच अब खबर है कि अभिषेक ने अपनी आगामी फिल्म के लिए निर्देशक शूजीत सरकार के साथ हाथ मिलाया है।
इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेता ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में की है।
अभिषेक ने खुलासा किया कि शूजीत के साथ उनकी फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त तक शुरू होगी।
अभिषेक
इन फिल्मों में नजर आएंगे अभिषेक
अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉबी देओल, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम भी हैं।
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गुस्ताखियां' में अभिषेक लेखक साहिर लुधियानवी का किरदार निभा सकते हैं।
तमिल फिल्म 'ओह माई कदवुले' के हिंदी रीमेक में अभिषेक अहम भूमिका में हैं।
फिल्म 'गुलाब जामुन' और 'घूमर' भी उनके खाते से जुड़ी है। इसमें सैयामी खेर और शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं।