Page Loader
उदित नारायण के समर्थन में उतरे अभिजीत भट्टाचार्य, बोले- वह एक रोमांटिक गायक हैं 
उदित नारायण के समर्थन में उतरे अभिजीत भट्टाचार्य (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pratap_sarnaik)

उदित नारायण के समर्थन में उतरे अभिजीत भट्टाचार्य, बोले- वह एक रोमांटिक गायक हैं 

Feb 03, 2025
03:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक उदित नारायण इन दिनों विवादों में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें उदित अपने लाइव शो में अपनी एक महिला प्रशंसक को होंठों पर किस करते नजर आए। उदित को लगातार सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। अब मशहूर गायक और उदित के करीबी दोस्त अभिजीत भट्टाचार्य ने गायक का समर्थन किया है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

बयान

लड़कियां उदित नारायण के पीछे पड़ी रहती हैं- अभिजीत

न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में अभिजीत ने अपने दोस्त उदित का बचाव किया। उन्होंने कहा, "उदित एक सुपरस्टार गायक हैं और इस तरह की घटनाएं हम गायकों के साथ हमेशा होती हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। अगर हमारे आसपास बाउंसर नहीं होते तो लोग हमारे कपड़े फाड़ देते हैं। मेरे साथ भी पहले ऐसा हो चुका है। वह उदित नारायण हैं, लड़कियां उनके पीछे पड़ी रहती हैं। उन्होंने किसी को भी अपने करीब नहीं खींचा।"

अभिजीत

अभिजीत ने और क्या कहा?

अभिजीत ने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि जब भी उदित प्रस्तुति देते हैं तो उनकी पत्नी सह-गायिका के रूप में उनके साथ होती हैं। वह एक रोमांटिक गायक हैं। वह भी एक बड़ा खिलाड़ी है और मैं एक अनाड़ी हूं। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो। उन्हें अपनी सफलता का आनंद लेने दें।" बता दें कि 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'चोरी चोरी हम गोरी से' जैसे गानों को अभिजीत ने उदित के साथ गाया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए उदित का वायरल वीडियो