Page Loader
उदित नारायण ने सबके सामने महिला प्रशंसकों के साथ की ऐसी हरकत, भड़क उठी जनता
उदित नारायण ने की ऐसी हरकत, भड़क उठे लोग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@uditnarayanmusic)

उदित नारायण ने सबके सामने महिला प्रशंसकों के साथ की ऐसी हरकत, भड़क उठी जनता

Feb 01, 2025
10:25 am

क्या है खबर?

जाने-माने गायक उदित नारायण अक्सर लाइव शो करते रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इसकी बानगी हाल ही में एक बार फिर तब देखने को मिली,जब उदित के शो में फैंस की भीड़ उमड़ी और कुछ महिला प्रशंसक उनके साथ मंच के पास सेल्फी खिंचवाने आईं, लेकिन इसी दौरान उदित ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे वह लोगों के निशाने पर आ गए और इस वजह से लोग उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

विवाद

उदित ने किया महिलाओं को किस

एक्स पर सामने आए एक वीडियो में उदित एक स्टेज शो के दौरान 'टिप टिप बरसा पानी' गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई महिला फैंस सेल्फी के लिए उनके पास आती हैं। जैसे ही वो स्टेज के पास खड़े होते हैं, उदित सेल्फी के लिए घुटनों के बल बैठ जाते हैं। तस्वीरें क्लिक करने के बाद वह महिलाओं के गाल पर किस करते हैं। एक महिला फैन के तो वह होंठों पर किस करते दिख रहे हैं।

वीडियो

वायरल हाे रहा वीडियो

वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि उदित खुद एक सुरक्षाकर्मी को इशारा करते हैं कि वह महिला को सेल्फी के लिए अपने पास आने दे। वह गार्ड भी मुस्कुराते हुए सिंगर के इशारा करने का इंतजार करता है। भले ही यह वीडियो पुराना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग उदित को खूब ट्रोल कर रहे हैं और इस अश्लील हरकत के लिए उन्हें फटकार लगा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

गुस्सा

वीडियो देख बौखलाए लोग

सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ने लिखा, 'उदित नारायण से ऐसी उम्मीद नहीं थी। यह बहुत ही शर्मनाक है।' कुछ ने उन्हें ठरकी कह दिया तो वहीं कुछ प्रशंसकों ने उनके लंबे करियर और लोकप्रियता का हवाला देकर घटना को हल्के में लेने की बात कही है। एक ने लिखा, ;उदित जी, वाकई? मेरी आंखें यकीन नहीं कर पा रही हैं।' हालांकि, कुछ का कहना है कि यह AI वीडियो है।

लाेकप्रियता

संगीत की दुनिया का बड़ा नाम हैं उदित 

अभी तक उदित की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनके संगीत करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी से लेकर तेलुगू, कन्नड़, तमिल, बांग्ला, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम और असमिया सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं। उन्होंने 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं। उदित को 'कयामत से कयामत तक', 'रंगीला', 'पुकार', 'धड़कन', 'लगान', शाहरुख खान की 'देवदास' और 'वीर-जारा' जैसी कई फिल्मों में उनके गानों के लिए जाना जाता है।