
शरवरी वाघ की 'मुंज्या' अब टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म 'मुंज्या' को इस साल 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, महज 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 107.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'मुंज्या' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।
ऐसे में अगर आपने इस फिल्म सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब फिल्म को घर बैठ आराम से टीवी पर देख सकते हैं।
मुंज्या
24 अगस्त को स्टार गोल्ड पर देख पाएंगे फिल्म
'मुंज्या' का प्रीमियर 24 अगस्त, 2024 को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर होगा। निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'अब सिर्फ बिट्टू को नहीं, सबको दिखेगा मुंज्या। थिएटर से सीधे टीवी पर पहली बार 'मुंज्या' का वर्ल्डवाइड टीवी प्रीमियर इस शनिवार, 24 अगस्त को रात 8 बजे, केवल स्टार गोल्ड पर होगा।'
आदित्य सरपोतदार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
बता दें कि 'मुंज्या' अभी तक किसी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ab sirf Bittu ko nahi, sabko dikhega MUNJYA👻
— Star Gold (@StarGoldIndia) August 21, 2024
Dekhiye theatres se seedha TV par pehli baar in the Worldwide TV First Premiere of Munjya, this Saturday, 24th Aug at 8 pm only on Star Gold 📺#Munjya #WorldTVPremiere #StarGold #Sharvari #AbhayVerma pic.twitter.com/L3zQEDx8D8