अब्दु रोजिक ने 5 महीने बाद ही मंगेतर से तोड़ी सगाई, बोले- फिर मिल जाएगा प्यार
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनने के बाद दुनियाभर में मशहूर हुए अब्दु रोजिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं।
3 फीट के अब्दु ने अपने अनोखे अंदाज से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है।
उन्होंने इस साल की शुरुआत में UAE के शारजाह की रहने वाली 19 वर्षीय अमीरा से सगाई की घोषणा कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था।
हालांकि, अब 6 महीने बाद उन्होंने अपनी मंगेतर के साथ अपनी सगाई तोड़ दी है।
बयान
मुझे फिर प्यार मिल जाएगा- अब्दु रोजिक
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में अब्दु ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई और बताया कि उनकी सगाई सांस्कृतिक मतभेदों के कारण टूटी है।
उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे मेरा रिश्ता आगे बढ़ा, मुझे कुछ सांस्कृतिक मतभेदों का सामना करना पड़ा, जिसने आखिरकार इस फैसले को प्रभावित किया। मुझे उम्मीद है कि सही समय आने पर मुझे प्यार फिर से मिल जाएगा।"
इसके साथ अब्दु ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया।
बयान
निकाह का इंतजार कर रहे थे प्रशंसक
अब्दु ने कहा, "आए दिन मैं कोई न कोई परेशानियों से होकर गुजरता हूं और सभी जानते हैं कि मैं रोज कितनी मुश्किलों को झेलता हूं। ऐसे में इसके लिए एक ऐसे साथी की जरूरत होती है, जो मानसिक रूप से मजबूत हो और आगे के सफर में आपका साथ दे, इसलिए मुझे अपना फैसला बदलना पड़ा। "
अब्दु के इस फैसले से उनके प्रशंसकों को झटका लगा है, क्योंकि वे उनके निकाह का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
जानकारी
इस साल 24 अप्रैल को की थी सगाई
अब्दु ने इस साल 24 अप्रैल को सगाई की थी। तस्वीरें साझा कर उन्होंने प्रशंसकों को यह जानकारी दी थी। अब्दु 7 जुलाई को निकाह करने वाले थे। उनके लिए यह रिश्ता बहुत अहम था, लेकिन अब उन्होंने निकाह रद्द करने का फैसला किया है।