'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान के भाई का किरदार निभाएंगे आयुष शर्मा
पिछले साल रिलीज हुई 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा साथ दिखे थे। इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर काफी सहज लगी थी। ये अलग बात है कि फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई। अब ऐसी चर्चा है कि ये दोनों 'कभी ईद कभी दिवाली' के लिए फिर साथ आने वाले हैं। इस फिल्म में आयुष सलमान के भाई की भूमिका में नजर आएंगे।
तीन भाइयों में से एक भाई का किरदार अदा करेंगे आयुष
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कभी ईद कभी दिवाली' में आयुष सलमान के भाई की भूमिका में दर्शकों से मुखातिब होंगे। सलमान के फैंस के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं होगी। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में सलमान के तीन ऑनस्क्रीन भाई नजर आएंगे, जिनमें से एक भाई की भूमिका निभाने के लिए आयुष को अप्रोच किया गया है।
तीसरे भाई की भूमिका के लिए जहीर इकबाल को चुना गया
इस फिल्म में अभिनेता जहीर इकबाल भी दिखाई देंगे, जिन्हें सलमान ने 'नोटबुक' में लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि जहीर फिल्म में सलमान के तीसरे भाई की भूमिका अदा करेंगे। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। वहीं, इसे सलमान ही प्रोड्यूस करेंगे। पहले इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन अब किन्हीं वजहों से उन्होंने खुद को प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कहा जाता है कि जब साजिद इस फिल्म का निर्माण कर रहे थे, तो उन्होंने भाइयों की भूमिकाओं के लिए अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों पर विचार किया था। हालांकि, उनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई।
पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे सलमान
'कभी ईद कभी दिवाली' में साउथ स्टार वेंकटेश और पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। फिल्म में 56 वर्षीय सलमान पहली बार 31 वर्षीया अभिनेत्री पूजा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म की कहानी काफी हद तक सलमान के परिवार से प्रेरित लगती है। इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्योहार मनाए जाते हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।
इन फिल्मों में भी दिखाई देंगे आयुष और सलमान
आयुष ने 'लवयात्री' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म का प्रोडक्शन सलमान ने ही किया था। आयुष आने वाले दिनों में करण बुटानी की 'क्वाथा' में नजर आएंगे। सलमान 'मास्टर' की हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। वह शाहरुख खान की 'पठान' में भी अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे।