'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में सलमान के खिलाफ आयुष का दिखा गैंगस्टर लुक
क्या है खबर?
फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' को लेकर सलमान खान और उनके बहनोई अभिनेता आयुष शर्मा अभी चर्चा में बने हुए हैं।
दिलचस्प यह है कि इस फिल्म में सलमान और आयुष की जोड़ी को एक साथ पर्दे पर पहली बार देखा जाएगा।
अब आयुष शर्मा का फिल्म 'अंतिम' का गैंगस्टर लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे इस फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ी गई है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया अपना ताजा लुक
फिल्म का निर्देशन महेश मांजेरकर द्वारा किया जा रहा है। वहीं, इसका प्रोडक्शन खुद सलमान खान कर रहे हैं।
अभी आयुष शर्मा ने इस फिल्म का अपना गैंगस्टर लुक जारी किया है, जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
यह एक गैंगस्टर लुक है, जिसमें वह एक खूंखार अपराधी की तरह दिख रहे हैं। साथ ही उनके हाथ में रिवॉल्वर दिख रहा है।
आयुष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना ताजा लुक साझा किया और लिखा, 'Rahuliya #antimthefinaltruth'
जानकारी
राहुल नाम के गैंगस्टर का किरदार निभा सकते हैं आयुष
आयुष का इंस्टाग्राम पर दिया गया कैप्शन संकेत दे रहा है कि आयुष इस फिल्म में राहुल नाम के गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
कहानी
दिलचस्प होगी फिल्म की कहानी
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का रीमेक है और इसमें सलमान एक सिख पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे।
इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा।
इसमें सलमान पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे, जो गैंगस्टर और भू-माफिया को समाप्त करने के संकल्प पर चलता है।
सलमान की भूमिका के विपरीत आयुष एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म के एक गाने में वरुण धवन डांस करते हुए दिखेंगे।
टीजर
हाल ही में जारी हुआ था फिल्म का टीजर
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अंतिम' का टीजर हाल ही में जारी किया गया था। इसमें सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा की शर्टलेस तस्वीरें चर्चा का विषय बनी थीं। इंस्टाग्राम पर सलमान और आयुष के फाइटिंग वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था।
आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'मेहनत खून-पसीना मांगती है और इसके बदले में बहुत कुछ दे जाती है। अंतिम के सफर की शुरुआत।'
भूमिका
टीवी अभिनेत्री महिमा मकवाना के साथ रोमांस करते दिखेंगे आयुष
महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रज्ञा जैसवाल के अलावा छोटे पर्दे की चर्चित अदाकारा महिमा मकवाना भी दिखेंगी। फिल्म में उन्हें आयुष शर्मा के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा।
आयुष ने फिल्म 'लवयात्री' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान ने ही किया था। इस फिल्म को काफी सफलता नहीं मिल पायी थी, लेकिन आयुष के अभिनय को सराहा गया था।