LOADING...
आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का पहला गाना 'ताड़े' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
आपको कैसा लगा आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का पहला गान 'ताड़े'? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aaysharma)

आयुष शर्मा की 'रुस्लान' का पहला गाना 'ताड़े' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

Mar 19, 2024
01:11 pm

क्या है खबर?

सलमान खान के बहनोई और बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'रुस्लान' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें आयुष की जोड़ी सुश्री मिश्रा के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। इस फिल्म के जरिए सुश्री अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अब 'रुस्लान' का पहला गाना 'ताड़े' जारी कर दिया है, जिसे विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं।

रुस्लान

26 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 

आयुष गाने 'ताड़े' में सुश्री के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहनी में एक्शन के साथ रोमांस का तड़का लगने वाला है। करण ललित बुटानी ने 'रुस्लान' का निर्देशन किया है तो वहीं राधामोहन फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बता दें, आयुष ने अब तक 'लवयात्री' और 'अंतिम' जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।

ट्विटर पोस्ट

'रुस्लान' का पहला गान 'ताड़े' जारी