
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फेल हुई आयुष शर्मा की 'रुसलान', जानिए बाकी फिल्मों का हाल
क्या है खबर?
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा पिछले कई दिनों से फिल्म 'रुसलान' को लेकर चर्चा में हैं। अब आखिरकार उनकी यह फिल्म दर्शकों के बीच आ गई है। 'रुसलान' बीते शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई।
इसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
आइए जानते हैं ओपनिंग डे पर टिकट खिड़की पर 'रुसलान' का हाल कैसा रहा।
कामई
पहले दिन 1 करोड़ रुपये भी नहीं जुटा पाई फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन सिर्फ 60 लाख रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। आधिकारिक आंकड़े आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है।
अब फिल्म की किस्मत का फैसला वीकेंड पर होगा। देखना होगा कि शनिवार और रविवार को इसकी कमाई में उछाल आता है या फिर गिरावट।
बता दें कि इस फिल्म को 25 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
अनुमान
फेल हो गई ट्रेड पंडितों की भविष्यवाणी
'रुसलान' को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह नजर आ रहा था। ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि फिल्म पहले दिन 1 करोड़ रुपये तक ताे जुटा ही लेगी। हालांकि, फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन निराशाजनक है।
दरअसल, कुछ क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की वजह से भी फिल्म की कमाई प्रभावित हुई है।
आयुष को फिल्म से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन यह वैसी नहीं निकली और ना ही इसमें उनकी कुछ खास तारीफ हुई।
तुलना
अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाए आयुष
'रुसलान' आयुष की तीसरी फिल्म है और उनकी यह फिल्म पहले दिन की कमाई के मामले में उनकी पिछली 2 फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।
अभिनेता की पहली फिल्म 'लवरात्रि' ने जहां पहले दिन 2 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं आयुष की दूसरी फिल्म 'अंतिम' ने 5 करोड़ 3 लाख रुपये का कारोबार किया था।
करण बुटानी के निर्देशन में बनी 'रुसलान' में विद्या मालवडे, नवाब शाह, सुश्री मिश्रा और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।
दूसरी फिल्में
जानिए बाकी फिल्मों की कमाई
विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' और एकता कपूर की फिल्म 'LSD 2' की रिलीज को 1 हफ्ता हो चुका है, लेकिन इतने में ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने के कगार पर हैं।
विद्या की फिल्म जहां अब तक केवल 4 करोड़ रुपये जुटा पाई है, वहीं एकता की फिल्म 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।
'बड़े मियां छोटे मियां' ने 58.95 करोड़ रुपये तो 'मैदान' 39.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है।