
आयुष शर्मा की 'रुसलान' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, सामने आए संभावित आंकड़े
क्या है खबर?
सलमान खान के बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' 26 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
एक्शन के साथ रोमांस से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 'रुस्लान' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।
अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के संभावित आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं।
रुस्लान
ऑनलाइन लीक हो गई फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रुसलान' पहले दिन 1 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है,, जिससे इसकी कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर 'रुसलान' का सामना 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' से हो रहा है।
रुस्लान
सुश्री मिश्रा के साथ बनी है आयुष की जोड़ी
'रुसलान' का निर्देशन करण ललित बुटानी ने किया है तो वहीं राधामोहन इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में आयुष की जोड़ी सुश्री मिश्रा के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
यह आयुष के करियर की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'लवयात्री' और 'अंतिम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।