बॉक्स ऑफिस: मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' का हाल बेहाल, जानिए अब तक की कमाई
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार 3 नवंबर को एक साथ सिनेमाघरों में 6 फिल्मों ने दस्तक दी थी, जिनमें 'द लेडी किलर', 'थ्री ऑफ अस', 'हुकुस बुकुस', 'आंख मिचौली', 'लकीरें' और 'UT 69' का नाम शामिल है।
कमाई के मामले में सारी फिल्मों की हालत चरमराई हुई है, लेकिन बाकी फिल्मों के मुताबिक मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' को थोड़े बहुत दर्शक नसीब हो रहे हैं।
अब फिल्म की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो काफी निराशाजनक हैं।
बॉक्स ऑफिस
कॉमेडी फिल्म है 'आंख मिचौली'
सैकनिल्क के अनुसार, 'आंख मिचौली' ने रिलीज के पांचवें दिन (मंगलवार) महज 19 लाख रुपये का कारोबार किया और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.53 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म ने 25 लाख रुपये के साथ टिकट खिड़की पर बेहद धीमी शुरुआत की थी।
'आंख मिचोली' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कई सितारों की भरमार है।
इसमें परेश रावल, शरमन जोशी, अभिमन्यु दसानी, दिव्या दत्ता, विजय राज, दर्शन जरीवाला और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
आंख मिचौली
ये हैं मृणाल की आगामी फिल्में
'आंख मिचौली' के बाद मृणाल फिल्म 'पिप्पा' में नजर आएंगी, जो 10 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसमें ईशान खट्टर भी मुख्य भूमिका में हैं। 'पिप्पा' का निर्देशन राज कृष्ण मेनन ने किया है।
इसके अलावा मृणाल 'हाय नन्ना' और 'फैमिली स्टार' जैसी तेलुगु फिल्मों का हिस्सा हैं। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
'पूजा मेरी जान' भी मृणाल के खाते से जुड़ी है, जिसका काम पोस्ट प्रोडक्शन में हैं।