
आमिर से शाहरुख तक, फिल्में नहीं चलने के बाद इन अभिनेताओं ने लौटाई अपनी फीस
क्या है खबर?
इंडस्ट्री में जब फिल्में ताबड़तोड़ कमाई करती हैं, तो सफलता का श्रेय कलाकारों को दिया जाता है। आज के दौर में इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार फीस के अलावा फिल्म के मुनाफे में से अपना हिस्सा वसूलते हैं।
जब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती हैं, तो इसका नुकसान कलाकारों को उठाना पड़ता है।
आइए उन अभिनेताओं पर नजर डालते हैं, जिन्होंने फिल्में फ्लॉप होने के बाद अपनी फीस लौटा दी।
#1
आमिर खान
दिग्गज अभिनेता आमिर खान को उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से काफी नुकसान हुआ। चौतरफा विरोध के साथ-साथ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई।
हाल में सुनने में आया था कि आमिर इस फिल्म के लिए अपनी फीस नहीं लेंगे। खबरों की मानें तो अपनी फीस छोड़कर आमिर ने 100 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई का निर्णय लिया।
फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी।
#2
विजय देवरकोंडा
जमकर प्रचार-प्रसार करने के बावजूद विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' फ्लॉप हो गई। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
कहा जाता है कि फिल्म फ्लॉप होने पर देवरकोंडा ने 'लाइगर' के निर्माताओं को 6 करोड़ रुपये वापस लौटाए। घाटे की भरपाई करने के मकसद से उन्होंने यह पहल की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए देवरकोंडा ने करीब 25 करोड़ रुपये की फीस ली थी।
#3
शाहरुख खान
अभिनेता शाहरुख खान ने कई बार फिल्मों के खराब प्रदर्शन का बोझ अपने कंधे पर उठाया।
खबरों के अनुसार, इस सुपरस्टार ने अपनी फिल्में 'अशोका' और 'पहेली' के बॉक्स ऑफिस पर विफल होने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स को कुछ पैसे वापस कर दिए थे।
कहा जाता है कि रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' की असफलता के बाद भी इस अभिनेता ने निर्माताओं को वितरण लागत का 50 प्रतिशत पैसा लौटा दिया था।
#4
सलमान खान
सलमान खान को भी फिल्म फ्लॉप होने पर अपनी फीस लौटानी पड़ी है।
सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। इसके चलते मेकर्स को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था।
कबीर खान के निर्देशन की यह फिल्म 2017 में आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सलमान ने इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को 32 करोड़ रुपये वापस कर दिए थे। डिस्ट्रीब्यूटर्स को नुकसान से उबारने के मद्देनजर उन्होंने ऐसा किया था।
#5
राम चरण
इस साल चिरंजीवी और राम चरण की सुपरस्टार जोड़ी की फिल्म 'आचार्य' रिलीज हुई, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को खारिज कर दिया। फिल्म फ्लॉप होने के कारण इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स को घाटा सहना पड़ा।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी लेते हुए अभिनेता राम ने अपनी आधी फीस निर्माता को लौटा दी।
चिरंजीवी और फिल्म के निर्देशक कोरातला शिवा ने भी अपनी 50 फीसदी फीस लौटाई।