'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर नहीं लेंगे फीस, होगी 100 करोड़ के नुकसान की भरपाई
क्या है खबर?
फिल्म समीक्षकों की मानें तो दिग्गज अभिनेता आमिर खान को उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से काफी नुकसान हुआ।
चौतरफा विरोध के साथ-साथ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई। कहा जा रहा है कि यह फिल्म घाटे में चली गई है।
अब सुनने में आ रहा है कि 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर अपनी फीस नहीं लेंगे। खबरों की मानें तो इससे वह 100 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई करेंगे।
रिपोर्ट
आमिर ने फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए छोड़ी फीस
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए अपनी फीस छोड़कर आमिर ने 100 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई का फैसला लिया है।
आमिर ने मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के हालात को देखते हुए यह पहल की है। माना जा रहा था कि यदि आमिर अपनी फीस लेंगे, तो इससे मेकर्स को 100 करोड़ रुपये का घाटा सहना पड़ेगा।
आमिर ने कथित तौर पर फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए अपनी फीस छोड़ दी है।
प्रतिक्रिया
आमिर के फीस छोड़ने से मेकर्स को नाममात्र का होगा नुकसान- सूत्र
सूत्र ने बताया कि आमिर के फीस छोड़ने से मेकर्स को अब नाममात्र का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।
सूत्र ने बताया, "आमिर ने इस फिल्म को चार साल दिए, लेकिन फिल्म से उन्हें एक पैसे का भी फायदा नहीं हुआ।"
फिल्म के बायकॉट का असर इसकी कमाई पर भी पड़ा। खबरों की मानें तो बायकॉट के चलते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।
ऐसे में आमिर नहीं चाहते थे कि इस फिल्म का नुकसान कोई और भुगते।
कमाई
'लाल सिंह चड्ढा' ने कमाए 56.83 करोड़ रुपये
'लाल सिंह चड्ढा' अब तक भारत में मात्र 56.83 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी।
आमिर जैसे सुपरस्टार की इस फिल्म ने पहले दिन केवल 11.50 करोड़ रुपये कमाए थे। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 37.50 करोड़ रुपये जोड़े थे।
इस फिल्म को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। आमिर ने खुद अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत इस फिल्म का निर्माण किया।
फिल्म
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ नजर आईं करीना कपूर
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इससे पहले ये दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे।
इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आए। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। अद्वैत चंदन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्यों शुरू हुआ था आमिर का विरोध?
कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। आमिर की फिल्म 'पीके' पर हिंदू देवी-देवताओं के उपहास उड़ाने का आरोप लगा था।
कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है।
बवाल तब खड़ा हो गया था, जब आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में डर लगता है।