क्या फिल्म फ्लॉप होने पर 'लाइगर' के निर्माताओं को 6 करोड़ रुपये लौटाएंगे विजय देवरकोंडा?
साउथ के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा ने 'लाइगर' का जमकर प्रचार-प्रसार किया था। मेकर्स को उम्मीद थी कि इसे पैन इंडिया लेवल पर पसंद किया जाएगा। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से पिट गई। सिनेमा के जानकारों की मानें तो इस फिल्म के चलते निर्माताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म फ्लॉप होने पर देवरकोंडा 'लाइगर' के निर्माताओं को 6 करोड़ रुपये वापस लौटाएंगे।
प्रोड्यूसर्स का नुकसान कम करने के लिए देवरकोंडा ने की पहल
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, देवरकोंडा ने निर्माताओं को अपनी फीस से छह करोड़ रुपये वापस करने का फैसला किया है, क्योंकि फिल्म दर्शकों को नहीं जुटा पाई। अभिनेता चाहते हैं कि उनकी फिल्म से प्रोड्यूसर्स को होने वाले नुकसान का बोझ कम से कम हो। कहा जा रहा है कि घाटे की भरपाई करने के मकसद से उन्होंने यह पहल की है। फिल्म को करीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।
निर्देशक भी करेंगे डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई
इस फिल्म को पुरी जगन्नाध ने करण जौहर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था। पुरी ने फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली थी। हाल में ई-टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद पुरी डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करेंगे। एक डिस्ट्रीब्यूटर ने पोर्टल को बताया था कि उनको अपने निवेश के करीब 65 प्रतिशत का नुकसान हुआ। ऐसे कई डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं, जिनका फिल्म की वजह से पैसा डूब गया।
फिल्म में नजर आए हैं ये कलाकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए देवरकोंडा ने करीब 25 करोड़ रुपये की फीस ली थी। वहीं फिल्म में माइक टायसन के कैमियो के लिए उन्हें भी करीब 20-25 करोड़ रुपये दिए गए थे। 'लाइगर' में देवरकोंडा के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। 'बाहुबली' अभिनेत्री राम्या कृष्णन लाइगर की मां के किरदार में हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
क्या 'लाइगर' की असफलता का देवरकोंडा की 'जन गण मन' पर पड़ेगा असर?
'लाइगर' की असफलता के कारण पुरी और देवरकोंडा की आगामी फिल्म 'जन गण मन' प्रभावित हो सकती है। खबरों की मानें तो अब इस फिल्म के बजट को कम कर दिया गया है। इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की योजना है। कुछ रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि अगर 'जन गण मन' बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है, तो देवरकोंडा मुनाफे में से अपना हिस्सा वसूल सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
देवरकोंडा एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने अभिनेता बनने का फैसला किया, तो उनके छोटे भाई आनंद देवरकोंडा को अमेरिका में काम करके परिवार की देखभाल करनी पड़ी। बड़ा नाम कमाने के बाद देवरकोंडा ने अपना घर खरीदा।