
'लापता लेडीज' से 11 साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगी आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव
क्या है खबर?
पिछले साल जुलाई में दिग्गज अभिनेता आमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूट गया था। इस खबर ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया था।
इसके कुछ समय बाद खबरें आई थीं कि आमिर की पूर्व पत्नी किरण 11 साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगी।
अब इस फिल्म का शीर्षक सामने आ गया है। वह 'लापता लेडीज' को निर्देशित करेंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म को आमिर और किरण मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
रिपोर्ट
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
IANS के मुताबिक, किरण की आगामी फिल्म का शीर्षक 'लापता लेडीज' निर्धारित किया गया है।
खबरों की मानें तो यह फिल्म 2001 के भारत के ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसकी कहानी दो दुल्हनों के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक ट्रेन से गुम हो जाती हैं।
इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इसमें दो अभिनेत्रियां लीड रोल में दिखेंगी, जिनके नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
टीजर
'लाल सिंह चड्ढा' के साथ आएगा 'लापता लेडीज' का पहला टीजर
11 अगस्त को जब आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में आएगी, उसी के साथ 'लापता लेडीज' का पहला टीजर रिलीज किया जाएगा।
आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। वहीं, इसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की एक कहानी पर आधारित है।
फिल्म की स्क्रिप्ट और डायलॉग का लेखन स्नेहा देसाई ने किया है। दिव्या निधि शर्मा ने भी फिल्म के डायलॉग को लिखने में अपना योगदान दिया है।
पहली फिल्म
किरण के निर्देशन की पहली फिल्म थी 'धोबी घाट'
'लापता लेडीज' किरण के निर्देशन की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले उन्होंने फिल्म 'धोबी घाट' का निर्देशन किया था। यह फिल्म 21 जनवरी, 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही इस फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म में आमिर, प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा और कृति मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
कहा जा रहा है कि किरण की आगामी फिल्म बिल्कुल अलग होगी।
रिश्ता
बेटे आजाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे आमिर और किरण
अपने अलगाव पर आमिर और किरण ने आधिकारिक बयान जारी किया था।
आमिर और किरण ने अपने प्रशंसकों को बताया था कि वे अपने बेटे आजाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उनकी परवरिश साथ में करेंगे।
आमिर और किरण की मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी, जहां किरण एक सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रही थीं। इसके बाद आमिर और किरण की नजदीकियां बढ़ गई थीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आमिर ने पहली शादी 1987 में रीना दत्ता के साथ की थी। 2002 में उनका तलाक हो गया था। 2005 में आमिर ने किरण का हाथ थामा था। आमिर के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम इरा खान, जुनैद खान और आजाद खान है।