गिप्पी ग्रेवाल के बेटे निभाने वाले थे 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के बचपन का किरदार
दिग्गज अभिनेता आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। फैंस के साथ-साथ समीक्षकों को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का सूखा खत्म करेगी। आमिर की इस फिल्म में उनके बचपन के किरदार को अहमद इब्न उमर ने अदा किया है। खबरों की मानें तो पहले इस किरदार के लिए गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के बेटे गुरफतेह को अप्रोच किया गया था।
इस वजह से गिप्पी के बेटे नहीं बने फिल्म का हिस्सा
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अभिनेता गिप्पी ने खुलासा किया है कि 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम ने आमिर के बचपन के किरदार को निभाने के लिए उनके बेटे गुरफतेह के नाम पर विचार किया था। हालांकि, मेकर्स के साथ उनकी बातचीत नहीं बन पाई। गिप्पी ने बताया कि उन्होंने इस ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया था, क्योंकि फिल्म के लिए उनके बेटे को बाल कटवाने के लिए कहा गया था।
बाल कटवाने की बात गिप्पी को नहीं लगी सहज
गिप्पी ने अपने बयान में कहा, "फिल्म के एक हिस्से के लिए गुरफतेह को अपने बाल कटवाने थे। लेकिन हमें यह सहज नहीं लगा। वास्तव में यह हमारे लिए संभव नहीं था। इसलिए वह फिल्म में काम नहीं कर सके।" गिप्पी का कहना है कि उनके बेटे ने उनकी एक फिल्म 'अरदास' (2016) में एक छोटा सा किरदार निभाया था। 'लाल सिंह चड्ढा' के निर्माताओं ने इसे देखा और उन्होंने गिप्पी से संपर्क साधा।
कौन हैं आमिर के बचपन का किरदार निभाने वाले अहमद इब्न उमर?
आमिर के बचपन का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार अहमद फिल्म के ट्रेलर में छा गए थे। उनके किरदार को काफी सराहा गया था। उनकी उम्र करीब 10 साल है और वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता बिजनेसमैन हैं और मां हाउस वाइफ हैं। अहमद स्थानीय और राष्ट्रीय अभियानों के विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। मार्च 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'नोटबुक' में भी उन्हें देखा गया है।
फिल्म में आमिर के साथ दिखेंगी करीना कपूर
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इससे पहले ये दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इसमें शाहरुख खान के दिखने की भी खबरें आई थीं। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। अद्वैत चंदन ने इसका निर्देशन किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'लाल सिंह चड्ढा' का अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' से क्लैश होगा। 'रक्षा बंधन' भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। दोनों ही फिल्मों का इंतजार काफी समय से हो रहा है।