फिल्मों में नहीं आने वाली हैं आमिर की बेटी इरा खान, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग भी है। वह अक्सर इस प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
बाकी स्टारकिड्स की तरह इरा के भी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।
अब इरा ने खुद बताया है कि वह फिल्मों में नजर नहीं आने वाली हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
इरा ने इंस्टाग्राम पर किया खुलासा
इरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सवाल-जवाब का सेशन आयोजित किया था। इस सेशन की मेजबानी उन्होंने की थी और अपने फैंस के साथ गुफ्तगू की थी।
इसी बाचतीत में जब एक फैंस ने उनसे पूछा कि क्या वह एक अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं फिल्मों में नहीं आने वाली हूं।" इससे स्पष्ट होता है कि इरा को अभिनेत्री बनने में दिलचस्पी नहीं है।
संभावना
निर्देशन में किस्मत आजमा सकती हैं इरा
इरा निर्देशन में किस्मत आजमा सकती हैं। वह थिएटर में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी कर चुकी हैं।
उन्होंने 'मेडिया' नामक नाटक का निर्देशन किया था, जिसमें भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
हेजल ने कहा था, "मैंने इस नाटक के लिए ऑडिशन दिया और मुझे मेडिया की भूमिका निभाने के लिए कहा गया। जब मैं 20 साल की थी, तब मैंने यह नाटक देखा था और भूमिका निभाने के बारे में सोचा था।"
जानकारी
तीन बच्चों के पिता हैं आमिर
बता दें कि आमिर के तीन बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता से उनके दो बच्चे, जुनैद खान और इरा खान हैं। वहीं, उनकी दूसरी पत्नी किरण राव से उनका एक लड़का आजाद राव खान है।
बॉलीवुड डेब्यू
इरा के भाई जुनैद इस फिल्म से करेंगे डेब्यू
आमिर के बड़े बेटे और इरा के भाई जुनैद बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'महाराजा' से डेब्यू करेंगे।
इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं। इस फिल्म में शालिनी पांडे, शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
यह फिल्म कथित तौर पर महाराज लाइबल केस पर आधारित है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर
आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। करीना कपूर भी फिल्म में नजर आएंगी।
यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। फिल्म में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी दिखेंगे।
आमिर सुभाष कपूर के निर्देशन की फिल्म 'मोगुल' में भी नजर आने वाले हैं। यह गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म होगी।