एली अवराम के साथ डांस नंबर में दिखेंगे आमिर खान, 26 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
आमिर खान अक्सर फिल्मों के प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में वह अपने दोस्त अमीन हाजी की फिल्म 'कोई जाने ना' की शूटिंग को लेकर व्यस्त थे। इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग रोक दी थी। इसमें आमिर एली अवराम के साथ डांस नंबर में थिरकते दिखेंगे। अब खबर है कि इस फिल्म को आगामी 26 मार्च को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म होली के मौके पर रिलीज हो सकती है- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "टी-सीरीज और एए फिल्म्स की आगामी फिल्म 'कोई जाने ना' 26 मार्च, 2021 को थिएटर में रिलीज होगी। यह फिल्म होली त्योहार के दौरान रिलीज होगी, इसलिए इसे बॉक्स ऑफिस पर लंबा वीकेंड मिल सकता है।" बता दें कि 26 मार्च को शुक्रवार पड़ता है और होली का त्योहार 29 मार्च यानी सोमवार को है। इसके कारण फिल्म निर्माताओं को भरोसा है कि यह फिल्म अच्छी कमाई करेगी।
साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा होगी फिल्म
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा होगी। इस फिल्म के गाने तनिष्क बाग्ची द्वारा कंपोज होंगे। गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं। अमीन हाजी इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं।
फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे आमिर
इस फिल्म में कई कलाकार हैं, लेकिन फिल्म को लेकर आमिर खान चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं। आमिर का इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दिखेगा। वह फिल्म में स्पेशल कैमियो करते पर्दे पर दिखेंगे। आमिर अभिनेत्री एली अवराम के साथ एक डांस नंबर 'हरफनमौला' में थिरकते दिखेंगे। इस डांस नंबर की शूटिंग हाल ही में जयपुर में पूरी गई है। फिल्म का निर्देशन अमीन हाजी करेंगे, जबकि इसमें कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
डांस नंबर की शूटिंग का वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में आमिर के डांस नंबर की शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर फैंस की अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब दर्शक आमिर के स्पेशल अपीयरेंस को देखने का इंतजार कर रहे हैं।
यहां देखिए इंस्टाग्राम पर डांस नंबर का वायरल वीडियो
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे आमिर
आमिर अभी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में दिख सकते हैं। वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म को भी साइन कर सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।