आमिर ने रोकी 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग, एली अवराम के डांस नंबर में दिखेंगे
अभिनेता आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग बाधित हुई थी। अब खबर है कि फिल्म की शूटिंग फिर से रोक दी गई है। दरअसल, आमिर ने अपने दोस्त अमीन हाजी की फिल्म के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग रोकी है। आमिर अपने दोस्त अमीन की फिल्म 'कोई जाने न' में अभिनेत्री एली अवराम के साथ डांस नंबर करते हुए दिखेंगे।
पांच दिन जयपुर में शूटिंग करेंगे आमिर
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, जब अमीन ने आमिर को बताया कि वह इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू करेंगे, तो आमिर उत्साहित दिखे। आमिर, अमीन की फिल्म के लिए पांच दिन जयपुर में शूटिंग करेंगे, जहां एक बड़ा सेट लगाया गया है। इसके गाने तनिष्क बाग्ची द्वारा कंपोज होंगे। गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है, जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा होगी, जिसमें कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
अमीन और आमिर में है 20 सालों से दोस्ती
फिल्म निर्देशक अमीन और अभिनेता आमिर में पिछले 20 सालों से गहरी दोस्ती है। अमीन ने आमिर की फिल्म 'लगान' और 'मंगल पांडे' में आमिर के साथ काम किया था। आमिर की फिल्म 'लगान' में अमीन बाघा के किरदार में दिखे थे। दोस्ती की खातिर आमिर ने व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग बीच में रोक दी और अपने दोस्त की फिल्म में एली अवराम के साथ डांस नंबर शूट करने का समय निकाला।
अभी 'लाल सिंह चड्ढा' में व्यस्त हैं आमिर
आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' में आमिर और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म में पहली बार आमिर को सिख के किरदार में देखा जाएगा। इसमें करीना कपूर उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में संगीत रचना प्रीतम ने दिया है। इसमें ऐतिहासिक घटनाओं को भी दिखाया जाएगा। इसमें 1947 के बाद भारत विभाजन का मुद्दा भी उठाया गया है। आमिर की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक होगी।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे आमिर खान
आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज हो सकती है। इससे अलग आमिर गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में भी दिख सकते हैं। वहीं उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं।