
आमिर खान ने गाया 'राजा को रानी से प्यार हो गया' गाना, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान कल यानी 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। इससे एक दिन पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की और उनके साथ अपना जन्मदिन मनाया।
अभिनेता ने पैपराजी द्वारा लाए हुए केक को काटा और उनके साथ खूब बातचीत की।
अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर को 'राजा को रानी से प्यार हो गया' गाना गाते हुए देखा सकता है।
उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो
मैं हर साल नई चीजें सीख रहा हूं- आमिर
सामने आए वीडियो में आमिर साल 1995 में आई अपनी फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' का गाना 'राजा को रानी से प्यार हो गया' गाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने 'दिल कहता है चल उनसे मिल' गाना भी गुनगुनाया। आमिर ने खुलासा किया कि वह शास्त्रीय गायन सीख रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं हर साल नई चीजें सीख रहा हूं। मैं भारतीय शास्त्रीय गायन सीख रहा हूं। मुझे गाना पसंद है। मेरी गुरु सुचेता भट्टाचार्य हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
VIDEO | Actor Aamir Khan (@AKPPL_Official) interacted with the media as his birthday is tomorrow, in a very chirpy mood, also sang on request, while sharing he is learning Indian classical singing these days.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 13, 2025
He says, "I am not thinking much, I am learning new things every… pic.twitter.com/XO6fQuz1ax