
क्या मेघालय हनीमून मर्डर मामले पर फिल्म बना रहे आमिर खान? अभिनेता ने बताई सच्चाई
क्या है खबर?
आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। उनकी यह फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म हिट साबित हुई। आने वाले समय में आमिर एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। हाल ही में खबर आई थी कि आमिर मेघालय हनीमून मर्डर मामले पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। अब इस पर आमिर ने प्रतिक्रिया दी है।
बयान
खबरों में नहीं है सच्चाई- आमिर
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में आमिर ने मेघालय हत्याकांड पर फिल्म बनाने की खबर को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि ये कहानियां कहां से शुरू होती हूं।" बीते दिन खबर आई थी कि आमिर अपनी आगली एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी कहानी मेघालय हत्याकांड पर आधारित होगी। अब आमिर ने खुद इन खबरों पर विराम लगा दिया है।
जानकारी
क्या है मेघालय हनीमून मर्डर मामला?
मेघालय हनीमून मर्डर मामला पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा, जिसमें शादी के बाद शिलॉन्ग घूमने गई सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाने का आरोप लगा था। अब सोनम और उसके साथी जेल में है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
आगामी फिल्में
ये हैं आमिर की आगामी फिल्में
आमिर की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द 'महाभारत' में नजर आएंगे, जिसमें वह खुद भगवान श्रीकृष्ण बनकर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। यह प्रोजेक्ट उनका सपना है और भगवान श्रीकृष्ण को आमिर अपनी प्रेरणा मानते हैं। इसके अलावा आमिर के पास दादा साहेब फाल्के की बायोपिक भी है। उधर रजनीकांत की पैन इंडिया फिल्म 'कुली में भी आमिर का धमाकेदार कैमियो होने वाला है। इसके अलावा फिल्म 'लाहौर 1947' में भी उनका कैमियो होगा।