
बेटी आइरा खान की शादी में आमिर खान के छलक पड़े आंसू, वीडियो हुआ वायरल
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक रीना दत्ता की बेटी आइरा खान अपने प्रेमी और सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज करने के बाद नुपुर और आइरा ने 10 जनवरी को उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाज से शादी रचाई।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बेटी आइरा की शादी में आमिर की काफी भावुक नजर आ रहे हैं।
वीडियो
15 जनवरी को होगा रिसेप्शन
सामने आए वीडियो आइरा और नुपुर अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपने वचन दोहराते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में आमिर अपनी पूर्व पत्नी रानी के साथ बैठे हुए हैं और उनकी आंखें काफी नम हैं। वह रूमाल से अपने आंसू पोंछते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें, उदयपुर में भव्य शादी करने के बाद आमिर 15 जनवरी को मुंबई में आइरा और नुपुर की शादी का रिसेप्शन आयोजित करने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Papa Aamir Khan Sheds Happy Tears as Ira gets Married🥹#IraKhan #IraKhanWedding #AamirKhan pic.twitter.com/1GCL2o17Jj
— Bollywood Machine (@BollywoodMachin) January 11, 2024