
मुझे पता है सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी- आमिर खान के भाई फैसल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए करीब ढाई साल हो चुके हैं। इतने समय बाद भी अब तक उनकी मौत रहस्य बनी हुई है।
शुरुआती जांच में कहा गया था कि सुशांत ने आत्महत्या की है। हालांकि, परिवार ने उनकी हत्या की आशंका जताई थी।
इस मामले में केंद्रिय जांच ब्यूरो (CBI) जांच कर रही है।
अब आमिर खान के भाई फैसल खान ने कहा है कि उन्हें लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है।
दावा
मुझे पता है कि उनकी हत्या की गई थी- फैसल
फैसल का एक इंटरव्यू चर्चा में हैं। सुशांत सिंह की मौत की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि सुशांत की हत्या हुई थी।
उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि उनकी हत्या की गई थी। सच्चाई खुलकर सामने आएगी भी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा। केस की जांच चल रही है। कुछ सच्चाई ऐसी होती हैं जो कभी सामने नहीं आती हैं। मैं दुआ करता हूं कि सच सामने आए और वह सभी को पता चले।"
सवाल
बॉलीवुड पर लगने वाले नेपोटिजम के आरोप सही हैं- फैसल
टाइम्सनाऊ नवभारत को दिए इस इंटरव्यू में फैसल ने कहा कि इस मामले में कई लूपहोल हैं।
फैसल ने कहा, "सुशांत की आत्महत्या के जो भी तर्क दिए जा रहे हैं, वे हजम नहीं होते। अगर वह डिप्रेशन में थे तो इतना अच्छा परफॉर्म कैसे करते थे? उनके विचार इतने तेज थे कि वह वैज्ञानिकों के साथ उठते-बैठते थे।"
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड पर लगने वाले नेपोटिज्म के आरोप सही हैं और यहां गुटबाजी भी होती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फैसल पिछले साल अपने भाई आमिर खान पर कई गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कहा था कि काफी पहले आमिर ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर कई दिनों तक कमरे में बंद रखा था।
जांच
अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत
14 जून, 2020 को सुशांत के फ्लैट से उनका शव बरामद किया गया था। कहा जा रहा था कि उन्होंने खुदकुशी की है।
परिजनों, प्रशंसकों और बिहार सरकार की लगातार मांग के बाद केस को मुंबई पुलिस के हाथों से निकालकर CBI को सौंप दिया गया था।
इसके बाद सुशांत की पार्टनर रिया चक्रवर्ती द्वारा उन्हें ड्रग्स देने की बात सामने आई थी। इसके बाद मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भी एंट्री हुई थी।
आरोप
NCB ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई पर लगाए ये आरोप
बीती जुलाई में NCB ने अदालत में अपने आरोप पत्र का मसौदा दायर किया था।
NCB ने कहा था कि रिया ने कई बार गांजा लेकर दिवंगत अभिनेता सुशांत को दिया था। इसके लिए उन्होंने भुगतान भी किया था।
रिया के साथ-साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी गांजे की डिलीवरी मिलती थी।
NCB ने कहा कि आरोपियों ने मादक पदार्थों की तस्करी को आर्थिक तौर पर फलने-फूलने में मदद की और बिना वैध लाइसेंस के इनकी खरीद-बिक्री की।