
'लगान' में दिखाए गए इस गांव में 25 साल बाद लौट रहे आमिर खान, जानिए कारण
क्या है खबर?
आमिर खान की फिल्म 'लगान' हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 जून, 2001 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के भुज के कुनारिया गांव में हुई थी। अब लगभग 25 साल बाद आमिर एक बार फिर इस गांव में लौट रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर आमिर इस गांव में क्यों जा रहे हैं।
कारण
गांव में होगी 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 20 जून को रिलीज हुई आमिर की ब्लॉबस्टर फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग 'लगान' में दिखाए गए कुनारिया गांव में होने वाली है, जिसे लेकर आमिर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म में इस गांव का नाम 'चंपानेर' के नाम से दिखाया गया। यह आमिर के लिए पुरानी यादों को ताजा करने वाला अनुभव होगा। साथ ही यह आमिर के लिए कहानी कहने का एक नया अंदाज भी है।
सितारे जमीन पर
'सितारे जमीन पर' के बारे में जान लीजिए
'सितारे जमीन पर' को न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी जमकर सराहा है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। आमिर ने खुद इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म में आमिर की जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है। 'सितारे जमीन पर' ने भारत में 167 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म को आप 'आमिर खान टॉकीज' चैनल पर 100 रुपये में देख सकते हैं।