आमिर खान की 'दिल' के 31 साल, जानिए फिल्म से जुड़ीं अनसुनी बातें
जब भी आमिर खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो फिल्म 'दिल' का जिक्र जरूर होता है। आज उनकी इस फिल्म ने 31 साल पूरे कर लिए हैैं। 22 जून, 1990 को रिलीज हुई यह फिल्म आमिर की यादगार फिल्मों में शुमार है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में आमिर के साथ माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर नजर आए थे। आइए जानते हैं 'दिल' से जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें।
इंद्र कुमार से पहले कौन बनाने वाला था फिल्म?
इस फिल्म के निर्देशन की कमान भले ही इंद्र कुमार ने संभाली हो, लेकिन असल में इससे मिलती-जुलती कहानी लेकर आ रहे थे अमिताभ बच्चन की 'डॉन' का निर्देशन करने वाले चंद्र बरोट। उन्होनें फिल्म का नाम 'खुदा' रखा था। इसमें शशि कपूर, डैनी डेन्जोंगपा, रोहन कपूर और तब्बू को कास्ट किया गया था। हालांकि, यह फिल्म कभी नहीं बन पाई। इसके बाद इंद्र कुमार ने नए कलाकारों के साथ 'दिल' नाम से फिल्म बनाने का फैसला किया।
इस फिल्म ने बचाया आमिर का करियर
'दिल' आमिर खान का करियर पटरी पर लेकर आई थी। आमिर की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने 'लव लव लव', 'अव्वल नंबर' और 'तुम मेरे हो' जैसी अपनी कई फिल्मों से दर्शकों को निराश किया। दो साल बाद 'दिल' बॉलीवुड में आमिर का खोया हुआ स्टारडम वापस लेकर आई थी। यह 1990 में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
फिल्म में आमिर की कास्टिंग के खिलाफ थे लोग
'दिल' की शूटिंग शुरू होने से पहले इंद्र कुमार पर सवाल उठाए गए थे कि वह अपनी फिल्म में आमिर को क्यों ले रहे हैं, जबकि उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। इंद्र कुमार को कई लोगों ने इस फिल्म में अनिल कपूर को लेने का भी सुझाव दिया था। इस पर इंद्र कुमार ने कहा कि वह 'दिल' में कॉलेज रोमांस दिखाना चाहते हैं, जिसके लिए आमिर खान एकदम परफेक्ट हैं।
आमिर के पीछे हॉकी स्टिक लेकर भागी थीं माधुरी
फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने माधुरी पर एक प्रैंक किया था। उन्होंने बताया था कि वह हाथ देखकर भविष्य देखने की बात सबसे कह रहे थे। आमिर ने बताया, "मैंने माधुरी से कहा कि आप बहुत ही भावुक इंसान हैं। लोग आपको बेवकूफ बनाते हैं और आप विश्वास कर लेती हैं, जैसे मैं बना रहा हूं। इसके बाद मैंने माधुरी के हाथ पर थूक दिया। माधुरी गुस्सा हो गईं और वह हॉकी स्टिक लेकर मेरे पीछे दौड़ने लगीं।
मुंबई की सड़कों पर वास्तव में भीख मांगा करती थी मिस मिली
फिल्म 'दिल' के बॉक्सिंग सीन के दौरान दिखाई गई एक मोटी लड़की मिस मिली वास्तव में मुंबई की सड़कों पर भीख मांगा करती थी। इंद्र कुमार ने उसकी हालत देखकर उसे फिल्म में काम करने का मौका दिया था। हालांकि, लड़की की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी। वह अक्सर सड़कों पर गाड़ियों के बीच में दौड़ने लग जाती थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक दिन कार से एक्सीडेंट होने की वजह से उसकी मौत हो गई।
किशोर भानुशाली के मुरीद हो गए थे देव आनंद
'दिल' में किशोर भानुशाली दिग्गज अभिनेता देव आनंद के डुप्लिकेट बने थे। फिल्म देखने के बाद देव आनंद ने खुद किशोर को फोन किया और कहा कि आप इतना अच्छा अभिनय कैसे कर लेते हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि आप इस समय कितनी फिल्में कर रहे हैं। इस पर किशोर ने जवाब दिया कि वह फिलहाल 12 फिल्मों में काम कर रहे हैं। फिर देव आनंद ने मजाक में कहा कि क्या आप मुझे कुछ फिल्में दे सकते हैं?