
क्या आप जानते हैं? 'झुंड' के लिए आमिर ने किया था अमिताभ को राजी
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों व समीक्षकों से तारीफें मिल रही है। कई बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्म की तारीफ की है।
पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आमिर खान, अमिताभ की यह फिल्म देखे रोते हुए दिख रहे थे। शायद ही आप यह जानते होंगे कि 'झुंड' में आमिर ने एक अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने ही इस फिल्म के लिए अमिताभ को मनाया था।
आइए पूरी कहानी जानते हैं।
खुलासा
आमिर ने सुनी थी फिल्म की कहानी
अमिताभ का फिल्म 'झुंड' से जुड़ना एक दिलचस्प किस्सा रहा है। दरअसल, फिल्म शुरू होने से पहले आमिर खान ने इसकी कहानी सुनी थी।
वह इससे इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत अमिताभ को यह फिल्म करने की सलाह दी और उन्हें इसका हिस्सा बनने के लिए मनाया भी।
अमिताभ इसे लेकर इतने आश्वस्त नहीं थे, लेकिन आमिर को पूरा भरोसा था कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नागराज मंजुले और अमिताभ की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाएगी।
किस्सा
अमिताभ भी कर चुके हैं आमिर का जिक्र
अमिताभ भी अपने इंटरव्यू में आमिर का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, "मुझे याद है जब आमिर के साथ मेरी इस फिल्म पर चर्चा हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए और आप जानते हैं कि जब आमिर कोई बात रखते हैं तो क्या होता है।"
हाल ही में आमिर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में गए थे। यह देख वह भावुक हो गए थे। सोशल मीडिया पर आमिर का वीडियो खूब वायरल हुआ था।
प्रशंसा
फिल्म की तारीफ करते नहीं थके आमिर
आमिर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "यह एक शानदार फिल्म है। यह अविश्वसनीय और बहुत ही अनोखी है। मुझे नहीं पता कि यह कैसे बनी? खत्म होने के बाद भी यह फिल्म मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है।"
उन्होंने कहा, "मेरे पास शब्द नहीं हैं, क्योंकि यह चौंका देने वाली फिल्म है। बच्चों ने भी कितना शानदार काम किया है। अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त काम किया है। यह उनके करियर की महान फिल्मों में से एक है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अमिताभ और आमिर ने 2018 में आई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' में पहली बार साथ काम किया था। भले ही दोनों ने अपने करियर में एक ही फिल्म साथ में किया हो, लेकिन असल में आमिर और अमिताभ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
किरदार
'झुंड' में फुटबॉल कोच बने हैं अमिताभ
'झुंड' आज यानी 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें अमिताभ का किरदार अन्य फिल्मों से अलग है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अमिताभ फुटबॉल कोच बने हैं, जो झुग्गियों के लड़कों को तराशकर फुटबॉल खिलाड़ी बनाता है।
इस फिल्म में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु भी हैं। यह नागराज मंजुले की पहली बॉलीवुड फिल्म है।
इस फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अभिनेता धनुष भी 'झुंड' और इसमें अमिताभ का अभिनय देख स्तब्ध हैं।