
'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज से पहले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे आमिर खान
क्या है खबर?
दशकों के लंबे करियर के बाद भी दिग्गज अभिनेता आमिर खान की चमक फीकी नहीं हुई है। वह आज भी लाखों प्रशंसकों के दिलों में बसते हैं। एक के बाद एक उनकी कई फिल्में कतार में शामिल हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि वह 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज से पहले फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता तोड़ने वाले थे।
आमिर ने खुद एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था।
रिपोर्ट
आमिर ने क्यों नहीं की थी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा?
ABP को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान पिछले दो सालों में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला कर लिया था।
उन्होंने अपने फैसले की घोषणा नहीं की थी, क्योंकि उन्हें लगा कि लोग 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज से पहले इसे 'मार्केटिंग स्कीम' कह सकते हैं।
इस अभिनेता ने बताया कि उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने उन्हें समझाया कि उनका यह निर्णय सही नहीं है।
फैसला
कुछ महीने के लिए इंडस्ट्री छोड़ चुके थे आमिर
आमिर ने कहा कि उन्होंने कुछ महीने के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी थी। वह ना एक्टिंग करना चाहते थे और ना ही फिल्मों के निर्माण में हाथ बटाना चाहते थे।
आमिर के इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले के बाद किरण के आखों में आंसू थे। इसके बाद किरण और उनके बच्चों ने उन्हें समझाया, तब जाकर उनकी इंडस्ट्री में वापसी हुई।
अब आमिर एक्टिंग और प्रोडक्शन के अलावा बेटी इरा खान के मेंटल हेल्थ फाउंडेशन में भी काम कर रहे हैं।
वजह
इस वजह से फिल्मी करियर छोड़ना चाहते थे आमिर
आमिर अपने परिवार और बच्चों को समय नहीं दे पा रहे थे, इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था।
उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि वैसे भी मेरी फिल्म तीन-चार साल बाद आती है। एक बार 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज हो जाने के बाद किसी को एहसास नहीं होगा कि मैं अगले तीन या चार साल के लिए कुछ कर रहा हूं। तब तक मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा और किसी को पता नहीं चलेगा।"
सलाह
परिवार ने दी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस रखने की सलाह
आमिर ने आगे कहा, "मेरे बच्चों और किरण ने मुझे बताया कि मैं गलत सोच रहा हूं। मेरे बच्चों ने मुझसे कहा कि मैं एक एक्ट्रीम इंसान हूं। बेहतर यह होगा कि मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक बैलेंस खोजूं। किरण ने इस फेज में मेरी बहुत मदद की। दो सालों में बहुत कुछ हुआ, मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी और फिर वापस आ गया।"
अब आमिर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस रखते हुए काम करेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आमिर को आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में लीड रोल में देखा गया था। उनकी 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि पिछले साल ही उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी किरण को तलाक दिया था।